बेटे Golla के ‘पापा’ कहने पर क्यों रोई Bharti Singh, यहां देखे वीडियो

हर्ष लिम्बाचिया ने पत्नी भारती सिंह और बेटे लक्ष्य का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारती सिंह अपने बेटे को मम्मा बुलवाने की कोशिश करती है। लेकिन वह पापा कहता और भारती रो देती है

Bharti Singh-Laksh: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपने काम में काफी व्यस्त है। भारती अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बीच अपने बेटे गोला उर्फ लक्ष्य का पूरा ख्याल रखती है। वह अपने बेटे के साथ खूब समय बिताती है। भारती अपने पति हर्ष लिंबाचिया और बेटे लक्ष्य के साथ सोशल मीडिया पर ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है। वह अपने बेटे से मम्मा बुलवाने की कोशिश करती रहती है। लेकिन उनका बेटा गोला उनकी बात मानता ही नहीं और वो सिर्फ पापा बोलता है। जिसके बाद भारती मायूस हो जाती है। वहीं अब एक बार फिर भारती ने अपने बेटे से मम्मा बुलवाया लेकिन गोला ने पापा ही बोला।

हर्ष लिंबाचिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो चलती कार में बनाया गया है। वीडियो में देख सकते है कि गोला नैनी की गोद में बैठा हुआ है और उसने व्हाइट टी-शर्ट पहना है और भारती सिंह उसके बगल में बैठी हुई है। भारती वीडियो के शुरुआत में कहती है कि, ‘बेटे को दो जगह आँख में मच्छर ने काटा…इस दौरान गोला पापा कह देता है।’ जिसके बाद भारती बेटे से मम्मा बुलवाने की कोशिश करती है। भारती कहती है, ‘मम्मा…फ़िल्टर में तो मम्मा बोल दे बेटा। फिर भी वह बार-बार पापा कहता है।’ इसके बाद भारती और उनके साथ बैठे सब हंसने लगते है और भारती कहती है फिल्टर में रो रही हूं।

इस वीडियो को देख भारती और हर्ष के फैंस मजेदार कमेंट कर रहे है। फैंस कमेंटकर रहे है कि, ‘जो दूसरों का बैंड बजाती है उसका भी कोई बैंड बजाता है।’ एक फैन ने कहा, ‘भारती मम्मा जंग चालते रहो, एक दिन कामयाबी मिलेगी।’ भारती अपने बेटे से कई बार मम्मा बुलवाने की कोशिश कर रही है। जिसके वीडियो भारती ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। लेकिन उनका बेटा पापा ही बोलता है और कई वीडियो में हर्ष उनका मजाक बनाते है।

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने 7 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद मई 2017 में गुपचुप सगाई की थी। इसके बाद 3 दिसंबर 2017 को एक ग्रैंड वेडिंग की। इसके बाद भारती ने 3 अप्रैल 2022 को एक बेटे को जन्म दिया। भारती सिंह ने नेहा धूपिया के कम्युनिटी ग्रुप फ्रीडम टू फीड के दौरान कहा था कि जब उनका बेटा 16 या 18 साल का हो जाए तो उसे काम करना शुरू कर देना होगा। पढाई के साथ-साथ उसको काम करना शुरू कर देना होगा। कुछ साल हम उसकी जरूरत को पूरा करेंगे। लेकिन उसके बाद उसे अपना खर्च खुद ही निकालना होगा।

ये भी पढ़े: ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी में गिरफ्तार Adil Khan Durrani को मिली Judicial Custody

ताज़ा ख़बरें