हैदर काजमी के OTT प्लेटफार्म ‘मस्तानी’ पर रिलीज हुआ वेब सीरीज ‘द रेड लैंड’

फ़िल्म निर्माता - अभिनेता हैदर काजमी (Haider Kazmi) ने अपने OTT प्लेटफॉर्म (OTT Platform) मस्तानी (Matani) पर आज वेब सीरीज 'द रेड लैंड' (‘The Red Land’ ) रिलीज कर दिया है।

Web series ‘The Red Land’ released on Haider Kazmi’s OTT platform: ‘Mastani’फ़िल्म निर्माता – अभिनेता हैदर काजमी (Haider Kazmi) ने अपने OTT प्लेटफॉर्म (OTT Platform) मस्तानी (Matani) पर आज वेब सीरीज ‘द रेड लैंड’ (‘The Red Land’ ) रिलीज कर दिया है। इस सीरीज में वेब सीरीज में पूर्वांचल में जातिवाद की लड़ाई के खूनी अंजाम को दिखाया गया है। दो तानाशाह भाई अमरपाल सिंह (Amarpal Singh) और समरपाल सिंह (Samarpal Singh), जिन्होंने तीन दशक से अधिक समय तक अपनी शर्तों पर शासन किया। इसके बाद एक युवा लड़के अजीत यादव (Ajit Yadav) के साथ, जो उनके ड्राइवर का बेटा होता है, शुरू होता है जातिवाद, सत्ता और सत्ता की लड़ाई लालच जो कानून के बिना भूमि के सिंहासन संघर्ष।

इसमें मुख्य भूमिका में अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh), गोविंद नामदेव (Govind Namdev), शलीन भनोट (Shaleen Bhanot), फ्लोरा सैनी (Flora Saini) के अलावा दयाशंकर पांडेय (Dayashankar Pandey) जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। इसमें छात्र राजनीति में किस तरह जातिवाद हावी (casteism) रहता है, इस सीरीज में बखूबी दर्शाया गया है।

ये भी पढ़े: बंगाल हिंसा पर छलके Payal Rohatgi के आंसू , Kangana Ranaut के ट्विटर अकाउंट ससपेंड होने पर भी उठाई सवाल

सीरीज के डॉयरेक्टर विनय श्रीवास्तव (Vinay Srivastava) हैं। इस सीरीज के रिलीज के साथ ही हैदर काजमी (Haider Kazmi) ने कहा कि शुरुआत हो चुकी है और अभी ऐसे ही कई सार्थक और एंटेरटेनिंग फ़िल्म आने वाली हैं। इसमें हमारे प्रोडक्शन की फिल्में भी होंगी। हॉलीवुड की अवार्ड विंनिग फिल्में (Hollywood award-winning films ) और सीरीज (Series) भी हिंदी में मस्तानी पर हम रिलीज करने वाले हैं।

आपको बता दें कि हैदर काजमी (Haider Kazmi) ने ‘मस्तानी’ (Mastani) के बारे में कहा था कि यह सार्थक और प्रगतिशील सिनेमा के लिए एक बेहतर मंच बनेगी। यहाँ लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्में देख सकेंगे। इस प्लेटफार्म पर हमारी फिल्में तो रिलीज होंगी ही, साथ में वैसी फिल्मों को भी यहां जगह मिलेगा, जिसका मनोरंजन के साथ सामाजिक और वैचारिक सरोकार हो।

ताज़ा ख़बरें