Vindu dara singh और KRK के बीच शुरू हुई जुबानी जंग, विंदु ने कहा- ‘अगर कोई पैसा न भेजे…

सोशल मीडिया पर इन दिनों कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान और मीका सिंह से उलझने के बाद अब केआरके के निशाने पर बिग बॉस फेम और दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह (Vindu dara singh) आ गए हैं।

Vindu dara singh and KRK Debate: सोशल मीडिया पर इन दिनों कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान और मीका सिंह से उलझने के बाद अब केआरके के निशाने पर बिग बॉस फेम और दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह (Vindu dara singh) आ गए हैं। दरअसल, विंदू दारा सिंह ने केआरके पर पैसे लेकर फेक रिव्यूज करने का आरोप लगाया। विंदू की बात पर केआरके भड़क उठे और उन्हें अपनी ही भाषा में जवाब दिया है। दोनों की जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है। इनके ट्वीट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।

विंदू दारा सिंह (Vindu dara singh) ने केआरके (KRK) पर आरोप लगाते हुए कहा था कि “केआरके केवल उन्हीं फिल्मों का पॉजिटिव रिव्यू करते हैं, जिनके लिए मेकर्स उन्हें पैसे देते हैं। बाकी अन्य फिल्में चाहे कितनी भी बढ़िया हो, केआरके उन्हें हमेशा कचरा ही बताते हैं। केआरके को कोई फिल्म रिव्यू के लिए अगर 2 से 5 लाख रुपए दे तो बहुत अच्छे रिव्यू लिखता है। अगर कोई पैसा न भेजे, तो पिक्चर की बैंड बजा देता है, चाहे वो छिछोरे ही क्यों न हो, इसी किस्म का यह इंसान है।”

ये भी पढ़े: Kartik Aaryan की एक म्यूजिकल प्रेम-गाथा ‘सत्यनारायण की कथा’ की घोषित; समीर विदवान्स करेंगे निर्देशन!

केआरके (KRK) ने जवाब में विंदू (Vindu dara singh) को भिखारी बताते हुए कहा- “आदमी हमेशा अपनी औकात के हिसाब से ही बात करता है। 5 साल पहले अजय देवगन ने मुझ पर आरोप लगाया था कि मैंने 25 लाख रुपए लेकर उनकी फिल्म ‘शिवाय’ को बेकार बताया था। 5 साल बाद अब विंदू दारा सिंह मुझ पर पैसे लेकर फिल्म रिव्यू करने का आरोप लगा रहे हैं। ऐ भिखारी, मैं भिखारी नहीं हूं।

वहीं दूसरी तरफ विंदू दारा सिंह (Vindu dara singh) भी चुप बैठने वालों में से कहां। उन्होंने भी जवाब देते हुए लिखा “डरपोक है, दो फुटिया.. वो कहते हैं कि उन्हें पॉलिटिशियंस ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है, जबकि सच तो यह है कि वो लोगों को पहले ब्लॉक कर उनपर अटैक करता है। खुद वो भिखारी है, क्योंकि उसने खुद स्वीकारा है कि वे पैसे लेकर किसी भी फिल्म का अच्छा रिव्यू कर सकता है। वैसे कोई भी फिल्म की परफेक्ट रिव्यू दे सकता है। आप खुद कोशिश करें, अपना चैनल खोलें और रिव्यू दें। मैं आज सबको री-ट्वीट कर दूंगा।”

ये भी पढ़े: विजय थलपति से जुड़ी मेमोरी पर, मालविका मोहनन ने उस समय को याद किया जब स्टार ने Tiger Shroff को ‘थलाइवा’ कहा था!

ताज़ा ख़बरें