Vicky Kaushal ने पंजाब में की Sam Bahadur की शूटिंग, माता-पिता की इस सीख को करते है फॉलो

विक्की कौशल ने कोविड और लॉकडाउन के बाद जिंगदी में कैसे बदलाव आए इसपर बात की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह आज भी अपने माता-पिता की एक सीख पर चलते हैं

Vicky Kaushal Life After Covid: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में है और इसकी शूटिंग पंजाब में की जा रही है। इसके साथ ही विक्की करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी कर रहे हैं। विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इसी के साथ उनके पास कई और फिल्में भी हैं। विक्की का मानना है कि भविष्य के बारे में नहीं सोचना चाहिए।

विक्की कौशल ने बताया कि कोविड और लॉकडाउन के बाद जिंदगी में काफी बदलाव आया है। साथ ही जीने का नजरिया भी बदला है। एक्टर ने कहा कि लोग भविष्य के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाते हैं। लेकिन कोरोना काल के बाद मेरे मन से भविष्य की अनिश्चितता का डर निकल गया है। कोरोना ने दिखा दिया है कि कल के लिए कोई उम्मीद नहीं है। एक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी में बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने आज जीना शुरू कर दिया है।’ मुझे कोरोना काल में जब मुझे शूटिंग पर जाने का मौका मिला तो मैंने सोचा अब सब चिंताएं छोड़कर बस शूटिंग करूँगा और मजे करूँगा।

पहले 5 साल बाद 10 साल बाद प्लानिंग ये सारी टेंशन रहती थी। लेकिन अब यह कम हो गया है। किसी ने कभी नहीं सोचा था कि जीवन के लिए ऑक्सीजन की खोज करनी पड़ेगी। हम सब इस बात को हल्के में लेते थे कि आसपास सिर्फ ऑक्सीजन है। बेसिक हाइजीन यानी साफ-सफाई और सभी में इजाफा हुआ है। विक्की कौशल ने इंडस्ट्री में 10 साल का सफर पूरा कर लिया है।

गैंग्स ऑफ वासेपुर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने वाले विक्की कौशल आज भी अपने माता-पिता की शिक्षाओं का पालन करते हैं। उनके माता-पिता ने उसे एक बहुत अच्छी सीख दी है कि, ‘यदि आप अपने काम में अच्छा होना चाहते हैं, तो आपको एक अच्छा इंसान बनना होगा।’ एक्टर आज तक इस बात का पालन कर रहे हैं। इसके विक्की कहते हैं कि पूरी ईमानदारी और लगन से काम करना चाहिए। 200-300 लोग मिलकर एक फिल्म बनाते हैं। हर फिल्म का अपना भाग्य होता है। आप पूरी सच्चाई से काम करते हैं और मजे से अपना काम करना चाहिए।

ये भी पढ़े: कभी अपने ग्लैमर से लोगों के दिलों पर Parveen Babi करती थी राज़, लेकिन आखिरी वक्त था बेहद ही दर्दनाक

ताज़ा ख़बरें