Congress के बाद अब Shivsena से जुड़ेंगी अभिनेत्री Urmila Matondkar

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) मंगलवार को शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल होंगी।

Urmila Matondkar to Join Shiv Sena: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने साल 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ी थी। लेकिन इलेक्शन हारने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। वही अब अभिनेत्री अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रही है। जी हां, दरअसल हालही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के वरिष्ठ सहयोगी हर्षल प्रधान (Harshal Pradhan) ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी कि उर्मिला मंगलवार को शिवसेना के साथ जुड़ने जा रही हैं। साल 2019 के सितंबर से लेकर 30 नवंबर तक 46 वर्षीय उर्मिला (Urmila Matondkar) बार-बार इस बात से इनकार करती रहीं कि शिवसेना में शामिल होने की उनकी कोई योजना है, हालांकि मीडिया व राजनीतिक प्लेटफॉर्म पर ज़ोरो की चर्चा बनी हुई थी।

सीएम के सहयोगी हर्षल प्रधान (Harshal Pradhan) ने IANS को बताया, “काफी देर रात चीजों को अंतिम रूप दिया गया और वह मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकरे जी और पार्टी अध्यक्ष की उपस्थिति में आधिकारिक तौर पर शिवसेना में शामिल होंगी।” मीडिया के सवालों पर विराम लगाते हुए शिवसेना सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने भी सोमवार को कहा कि “वह अभी से ही एक शिव सैनिक हैं, बस औपचारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें।”

ये भी पढ़े: मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ को ऑस्कर्स अवॉर्ड के लिए चुना गया, Kangana Ranaut ने दी बधाई

Urmila Matondkar to Join Shiv Sena
Urmila Matondkar to Join Shiv Sena

बताया जा रहा है कि शिवसेना उर्मिला को विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है। राज्यपाल के कोटे से परिषद में नियुक्त किए जाने वाले 12 सदस्यों के नामों की सूची महाविकास अघाड़ी सरकार की तरफ से राज्यपाल (Governor of Maharashtra) भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) को भेजी गई थी, जिसमें उर्मिला का नाम भी शामिल है। उर्मिला (Urmila Matondkar) पिछले साल कांग्रेस में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, लेकिन मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के गोपाल शेट्टी से मिली हार के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था।

ताज़ा ख़बरें