भाई बहन के अटूट रिश्ते पर बनी बॉलीवुड की यह फिल्म, धूमधाम से मनाया Raksha Bandhan 

Raksha Bandhan In Bollywood : रक्षाबंधन त्योहार भाई बहन के लिए बेहद ही खास होता है। ऐसे में इस प्यारे बंधन पर बॉलीवुड की कई फिल्में आधारित है, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Raksha Bandhan In Bollywood : हर साल श्रावण महीने के पूर्णिमा तिथि पर भाई बहन के रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हैं । वहीं दूसरी ओर भाई भी अपनी बहनों को स्पेशल गिफ्ट देते हैं और उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं। ऐसे में जहां रियल लाइफ में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है वही इस रिश्ते को बॉलीवुड फिल्मों में भी बड़ी बखूबी से दिखाया गया है। बॉलीवुड की इन फिल्मों को देख आप भी अपना रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाएं।

रक्षाबंधन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में इस फिल्म में भाई और बहन के अटूट रिश्ते को दिखाया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार चार बहनों के भाई का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में भाई-बहन के प्यारे बॉन्ड को बखूबी दिखाया गया है।

तिरंगा 

साल 1993 में रिलीज हुए सुपरस्टार राजकुमार और नाना पाटेकर की फिल्म तिरंगा अक्सर टीवी पर आती ही रहती है। इस फिल्म में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही प्यारे अंदाज में दिखाया गया है। इस फिल्म में वर्षा उसगांवकर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए ‘इसे समझो ना रेशम का तार भैया’ गाना गाकर राखी का त्यौहार मनाती है। यह फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई।

छोटी बहन

साल 1959 में रिलीज हुई फिल्म छोटी बहन में भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दिखाया गया है। 

हरे रामा हरे कृष्णा

साल 1971 में आई फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा, भाई बहन के अटूट रिश्ते को बयां करती है। इस फिल्म में राखी का त्यौहार बड़े ही प्यारे अंदाज में मनाया गया है।

दिल धड़कने दो

साल 2005 में आई रणवीर सिंह की फिल्म दिल धड़कने दो में भाई बहन के प्यारे रिश्ते का प्यारा सा बॉन्ड दिखाया गया है। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे भाई बहन एक दूसरे की हर मुसीबत में मदद करते हैं और एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं।

भाग मिल्खा भाग

मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म भाग मिल्खा भाग में भाई बहन के रिश्ते को दिखाया गया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मिल्खा को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए उसकी बहन कई दिक्कतों का सामना करती है और उसे हमेशा सपोर्ट करती हैं। यही नहीं बल्कि अपने भाई का सपना पूरा करने के लिए बहन अपने गहने तक बेच देती है।

यह भी पढ़ें : Aamir Khan की Laal Singh Chaddha लोगों को आई पसंद, बायकॉट करनेवालों के भी आंखो में आ जाएंगे आंसू

ताज़ा ख़बरें