Rani Mukerji की Mrs Chatterjee Vs Norway की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सरस्वती पूजा के खास मौके पर रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की रिलीज डेट का ऐलान किया गया। मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Mrs Chatterjee Vs Norway Released Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee Vs Norway) की रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। रानी मुखर्जी की ये फिल्म सिनमाघरों में रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने हाल ही में सरस्वती पूजा के मौके पर फिल्म से रानी का नया लुक शेयर किया। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

सरस्वती पूजा के खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म से रानी मुखर्जी का नया लुक ट्विटर पर शेयर किया। इस पोस्टर में रानी खूबसूरत येलो सारी में नजर आ रही है और अपने दो बच्चों के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही है। इस पोस्टर में रानी के पीछे सरस्वती की मूर्ति भी दिखाई दे रही है। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म पहले 3 मार्च को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट सामने आ गई है।

मेकर्स ने नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की एक स्पेशल तस्वीर, ‘जो अब 17 मार्च 2023 को रिलीज होने वाली है। सभी बाधाओं से लड़ने और हर कीमत पर अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए देश को चुनौती देने के लिए एक महिला के संकल्प को देखने के लिए तैयार हो जाइए।’ यह फिल्म एक भारतीय कपल की सच्ची कहानी पर आधारित है। जिनके बच्चों को नॉर्वेजियन वेलफेयर सर्विस ने 2011 में छीन लिया था। इस फिल्म में रानी बंगाली महिला के किरदार में है। जिसके बच्चों की कस्टडी एक देश उनके माता-पिता से छीन लेता है।

फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा क्रिस्टन उक्सकुला, एर्की लॉयर और कारेल टैम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। जबकि मधु भोजवानी, मनीषा आडवाणी और निखिल आडवाणी ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए रानी ने कहा कि इस कहानी को दिखाया जाना चाहिए। रानी आखिरी बार फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और शारवरी वाघ मुख्य भूमिका में थे।

ये भी पढ़े: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के एक्टर Venkatesh ने अपनी 75वीं पैन इंडिया फिल्म Saindhav अनाउंस की

ताज़ा ख़बरें