तेलुगू फिल्म Writer Padmabhushan के मेकर्स ने चुराई Ayushmann Khurrana की इस फिल्म की कहानी

Writer Padmabhushan Ayushmann Khurrana: सिनेमाघरों में 03 फरवरी 2023 को रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘राइटर पद्मभूषण’, जोकि बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। अब यह फिल्म मुसीबतों में फंसती हुई नजर आ रही है। सुहास और टीना शिल्पराज स्टारर फिल्म ‘राइटर पद्मभूषण’ पर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से कुछ सीन चुराने के आरोप लगे हैं। 

साल 2017 में आई आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन स्टारर फिल्म बरेली की बर्फी से राइटर पद्मभूषण के मेकर्स ने कुछ सीन कॉपी किए हैं। सूत्रों के अनुसार फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के मेकर्स ने अब फिल्म राइटर पद्मभूषण के मेकर्स कॉपीराइट क्लेम कर दिया है। फिल्म के मेकर्स के अनुसार ‘राइटर पद्मभूषण’ के मेकर्स ने फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की ही तरह कहानी को रखा है। इसके अलावा कुछ सीन भी फिल्म से कॉपी किए हैं।

बता दें कि, ‘बरेली की बर्फी’ में आयुष्मान खुराना ने एक लेखक की भूमिका निभाई थी। आयुष्मान इस फिल्म में अपनी पहचान छुपाने के लिए राजकुमार राव को एक लेखक के तौर पर कृति सेनन से मुलाकात करवाते हैं, ताकि आयुष्मान और कृति की प्रेम कहानी आगे बढ़ सके। इस फिल्म के मेकर्स के अनुसार ‘राइटर पद्मभूषण’ में अभिनेता सुहास का किरदार भी एक लेखक के रूप में दिखाया गया है। हालांकि, फिल्म ‘राइटर पद्मभूषण’ के मेकर्स ने अभी तक ‘बरेली की बर्फी’ के मेकर्स के इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसके अलावा फिल्म बरेली की बर्फी के मेकर्स के ने इस बात कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

अब देखना होगा हो कि फिल्म ‘राइटर पद्मभूषण’ के मेकर्स इस आरोप अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं। इसके अलावा फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के मेकर्स और क्या सख्त कदम उठाते हैं। वैसे बात करे सुहास की फिल्म ‘राइटर पद्मभूषण’ की, तो यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। लगभग 4 करोड़ रुपए के छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 10 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। यह फिल्म तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू को भी काफी पसंद आई है। उन्होेंने ने इस फिल्म को दर्शकों को देखने के लिए सुझाव भी दिया है।

ये भी पढे़ं: तो इस वजह से Salman Khan ने छोड़ी थी फिल्म Inshallah, भंसाली से हो गई थी तू तू मैं मैं

ताज़ा ख़बरें