Talent Track Awards 2022 में Rakulpreet Singh के सॉन्ग ‘माशूका’ को मिला ये ख़ास अवॉर्ड

'माशूका' ने हॉट और सिजलिंग रकुल प्रीत को पॉप क्वीन गॉडेस के रूप में दिखाया है। ये ट्रैक लगातार अपनी सफलता की मिसालें दे रहा है।

Talent Track Awards 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस के सॉन्ग ‘माशूका’ (Mashoooka) को एक अवार्ड मिला है। दरअसल साल 2019 में लॉन्च हुए जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के म्यूजिक लेबल जे जस्ट म्यूजिक ने प्रादा, कमरिया हिला रही है, हाय वे, जुगनी 2.0 जैसे कुछ बेहद शानदार ट्रैक्स दिए हैं। हाल में रिलीज हुए इसके पहले पैन इंडिया सिंगल ‘माशूका’ के साथ इसने सभी को अपनी धुन पर झूमने पर मजबूर कर दिया था। जहां इस गाने को हर तरफ से प्यार मिल रहा है वहीं अब गणेश चतुर्थी के अवसर पर इसे बड़ी क्रिटिकल अक्लेमेशन मिली है। जी हां इसने टैलेंट ट्रैक अवार्ड 2022 में बेस्ट साउंड ट्रैक का पुरस्कार जीता है, जो भारत में ओटीटी, वेब सीरीज और डिजिटल कंटेंट के लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है।

बता दें, ‘माशूका’ (Mashoooka) ने हॉट और सिजलिंग रकुल प्रीत (Rakulpreet Singh) को पॉप क्वीन गॉडेस के रूप में दिखाया है। ये ट्रैक लगातार अपनी सफलता की मिसालें दे रहा है। गाने के दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद अब इसे ‘जे जस्ट म्यूजिक’ के साथ बेस्ट साउंड ट्रैक के लिए टैलेंट ट्रैक अवार्ड 2022 जीतने के साथ ही क्रिटिकल अक्लेमेशन भी मिली है। इसके अलावा, जे जस्ट म्यूज़िक हमेशा ही कुछ फ्रेश और ट्रेंडसेटर गाने लेकर सामने आया है और इतनी बड़ी आलोचनात्मक प्रशंसा हासिल करने के बाद, यह देखना एक्साइटिंग होगा कि आगे ये म्यूजिक लेबल अपने दर्शकों को और क्या कुछ ऑफर करता है।

‘माशूका’ का फिलहाल हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में देशभर में एंजॉय किया जा रहा है। ये म्यूजिक वीडियो एक बहुत ही अलग पॉप दुनिया का वादा करता है। सेट बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए रंग वाइब्रेंट हैं, जो वीडियो को ऐजी बनाता है। ‘माशूका’ सबसे बोल्ड और अलग गाना है जो बी-टाउन गर्ल-नेक्स्ट-डोर रकुल प्रीत सिंह को सैसी पॉप-क्वीन में बदल देता है। इस गाने को असीस कौर, आदित्य अयंगर और देवाश शर्मा ने गाया हैं।

ये भी पढ़ें: ट्विटर पर मचा हंगामा, Jubin Nautiyal को अरेस्ट करने की उठी मांग

ताज़ा ख़बरें