Taapsee Pannu और Anurag Kashyap के घर से IT ने जब्त किया लैपटॉप-फोन, आगे और भी हो सकती है कार्रवाई

बुधवार (3 मार्च) दिन में पुणे में शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी देर रात तक चलती। खबरों के मुताबिक आज फिर आयकर विभाग अपनी कार्रवाई कर रहा है और ये रेड अगले तीन दिनों तक चलने की संभावना है।

Taapsee Pannu and Anurag Kashyap Income Tax Updates: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों और कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग (Income tax department) ने बुधवार को कार्रवाई की। वही इस कार्रवाई के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने और मधु मंटेना का नाम सामने आया है। इसके अलावा फैंटम फिल्म्स, Kwan टैलेंट हंट कंपनी और एक्सीड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी हुई।

बुधवार (3 मार्च) दिन में पुणे में शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी देर रात तक चलती। खबरों के मुताबिक आज फिर आयकर विभाग अपनी कार्रवाई कर रहा है और ये रेड अगले तीन दिनों तक चलने की संभावना है।

ये भी पढ़े: Kangana Ranaut के खिलाफ मानहानि के केस को लेकर जारी हुआ वारंट, Javed Akhtar द्वारा किया गया था केस

आपको बताते चले आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू के ठिकानों पर जो रेड डाली गई है, वह तीन दिनों तक चल सकती है। वही दूसरी ओर आयकर विभाग (Income tax department) की टीम ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू से देर रात तक सवाल-जवाब किया है। इसके अलावा मुंबई में इनसे जुड़े दफ्तरों में आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन जारी किया। इसी के साथ ही छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने कई कागजात खंगाले, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए हैं, जिसको जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पुणे में पूछताछ भी की जा रही है। माना जा रहा है कि दोनों को यहां के किसी होटल के कमरे में रखा गया है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 30 जगहों पर तलाशी ली। मुंबई और पुणे में बुधवार सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच रेड शुरू हुई थी। इन लोकेशंस पर अधिकारियों का देर रात तक आना-जाना चल रहा था। आपको बता दें कि इस कार्रवाई पर आयकर विभाग का कहना है कि इन सभी के द्वारा जो आयकर रिटर्न्स भरे गए हैं, वो मेल नहीं खाते हैं। बस इसी वजह से यही कारण है कि टैक्स नियमों में गड़बड़ी का शक हुआ है।

ताज़ा ख़बरें