Sushant Singh Rajput के जीजा ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर इंसाफ की गुहार लगाई, पूछा- ‘क्या उसे न्याय मिलेगा?’

Sushant's Brother in law joins Revolution4ssr: बॉलीवुड दिवदंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को अब तक 3 महीने से ज्यादा वक्त बीत चूका है।

Sushant’s Brother in law joins Revolution4ssr: बॉलीवुड दिवदंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को अब तक 3 महीने से ज्यादा वक्त बीत चूका है। लेकिंन अब तक एक्टर के मौत के पीछे की सच्चाई सामने नहीं आई है। सुशांत के मौत के पीछे की सच्चाई का खुलासा करने के लिए तीन बड़ी एजेंसियां सीबीआई (CBI), एनसीबी (NCB) और ईडी (ED) जांच-पड़ताल में लगी हुई है। वही दूसरी ओर अब इस केस की गुत्थी बॉलीवुड ड्रग्स एंगल पर पहुंच गई है, लेकिन अब तक एक्टर की मौत का कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। ऐसे में सुशांत का परिवार लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहा है। हालही में सुशांत के जीजा विशाल सिंह (Vishal Singh) ने अब सवाल पूछा है कि क्या सुशांत को न्याय मिलेगा?

सुशांत के जीजा विशाल सिंह ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या हम फिनिशिंग लाइन के पास हैं? क्या सुशांत को न्याय मिलेगा? उसके मासूम चेहरे की यादें हमारे जगने के घंटों के साथ-साथ सपनों पर भी हावी हैं। #Revolution4SSR”

साथ ही सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर #Revolution4SSR की मुहिम छेड़ी है, जिसके तहत सुशांत के फैंस इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Sushant Singh Case: सुशांत के दोस्त न्याय के लिए कल से अनशन पर बैठने के लिए है तैयार, आज राजघाट तक करेंगे पदयात्रा

Sushant’s Brother in law joins Revolution4ssr

बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फॉरेंसिक विभाग ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। एम्स ने ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत का समय दर्ज न होने पर सवाल उठाया है, साथ ही कूपर हॉस्पिटल में हल्की रोशनी वाले पोस्टमार्टम रूम की ओर भी इशारा किया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्र के मुताबिक, अभिनेता की मौत किसी जहरीली चीज के सेवन से हुई- इस एंगल को भी खारिज कर दिया गया है।

सूत्र ने कहा कि एजेंसी के सामने पेश की गई इस निर्णायक रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कूपर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में हल्की रोशनी की ओर भी इशारा किया है। 14 जून की रात को कूपर हॉस्पिटल के तीन डॉक्टरों ने मिलकर सुशांत का पोस्टमार्टम किया था।

आपको बता दे, सुशांत सिंह के परिवार के आलावा उनके दोस्त भी उनके न्याय की आस में लगे हुए है। हालही में

सुशांत के दोस्त रहे कोरियोग्राफर गणेश हिवारकर (Choreographer Ganesh Hiwarkar) और उनके पूर्व स्टाफ मेंबर अंकित आचार्य (Ankit Acharya) ने अनशन करने का ऐलान कर दिया है।

गणेश हिवारकर ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि वह और अंकित गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से दिल्ली में भूख हड़ताल करने जा रहे हैं। हम 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। जहां सफल भूख हड़ताल के लिए गांधीजी का आशीर्वाद लेंगे। इसलिए हम IGI एयरपोर्ट से राजघाट तक की पदयात्रा करेंगे, जिसमें सुशांत के फैंस हमारे साथ होंगे। इसके बाद हम 2 अक्टूबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे। हमारा मीडिया से आग्रह है कि हमें सपोर्ट करें। कई लोग सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं। हमारा कोई और एजेंडा नहीं है, हम बस सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं।

Sushant’s Brother in law joins Revolution4ssr

ताज़ा ख़बरें