Sushant death Case: AIIMS की रिपोर्ट का खुलासा, सुशांत की विसरा में जहर की पुष्टि नहीं

Sushant Singh Death Case AIMS Report: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से आएदिन उनके मौत को लेकर एक के बाद एक बाते सामने आ रही है।

Sushant Singh Death Case AIMS Report: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से आएदिन उनके मौत को लेकर एक के बाद एक बाते सामने आ रही है। अब हालही में सुशांत केस में एम्स (AIIMS) पैनल द्वारा सीबीआई (CBI) की रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्र के मुताबिक, सुशांत को जहर नहीं दिया गया था। सुशांत के विसरा में जहर नहीं पाया गया। एम्स के डॉक्टरों को सुशांत के शरीर में किसी तरह का ऑर्गेनिक जहर नहीं मिला।

कूपर अस्पताल को क्लीनचिट नहीं

सीबीआई जांच से अलग नहीं है एम्स की रिपोर्ट। हालांकि अभी कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को पूरी तरह से क्लीनचिट नहीं दी गई है। कूपर अस्पताल की रिपोर्ट को विस्तार से देखने की जरूरत बताई गई है। कूपर अस्पताल अभी भी सवालों के घेरे में है। एम्स की रिपोर्ट ये इशारा करती है कि कूपर अस्पताल द्वारा सुशांत मामले में लापरवाही बरती गई। मालूम हो, कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने सुशांत की ऑटोप्सी की थी। जिसपर सवाल उठे थे। सुशांत के गले के निशान पर रिपोर्ट में कुछ भी नहीं बताया गया था। सुशांत के मौत की टाइमिंग भी नहीं बताया गया था।

Sushant Singh Death Case AIMS Report

ये भी पढ़े: Sushant Singh Case: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने CBI की जांच को लेकर उठाए सवाल, CBI ने दिया ऐसा जवाब

सुशांत के परिवार ने रिया पर लगाए थे आरोप

सुशांत के परिवार की तरफ से उनके फैमिली वकील ने सुशांत को मौत से पहले जहर दिए जाने की आशंका जताई थी। लेकिन अब एम्स की रिपोर्ट से ये साफ हो गया है कि सुशांत को किसी तरह का जहर नहीं दिया गया था। सुशांत के परिवार ने सुशांत के सुसाइड को मर्डर बताया था। सुशांत के पिता ने रिया पर उनके बेटे को जहर देने का आरोप लगाया था। फिलहाल रिया ड्रग्स केस में भायखला जेल में पिछले 22 दिनों से बंद हैं। बता दे, रिया पर आरोप है कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा करती थीं।

ये भी पढ़े: Deepika Padukone की कोड लैंग्वेज सुनकर एनसीबी भी हैरान, माल है क्या ? सवाल का जवाब सुनकर चकित रह गई NCB

ड्रग्स मामले में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी

सीबीआई और ईडी द्वारा जांच के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन एनसीबी ने तेजी से कार्रवाई करते हुए, अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कई प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों जैसे कि दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर रही है।

ताज़ा ख़बरें