Sunny Deol और Dulqueer Salman की फिल्म Chup का टीज़र हुआ रिलीज, दुलकर के गाने पर सनी को आया गुस्सा

Chup New Teaser : चुप से सामने आया सनी देओल और दुलकर सलमान का नया पोस्टर। इस फिल्म का दर्शकों को बड़े ही बेसब्री से इंतजार हैं, पढ़ें पूरी खबर।

Chup New Teaser : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulqueer Salman) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चुप (Chup) को लेकर खूब सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बड़े ही बेसब्री से इंतजार हैं। इस फिल्म को आर बाल्की डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म से दर्शकों और फिल्म के मेकर्स को बहुत सारी उम्मीदें हैं। वैसे बता दे कि यह फिल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में अपना जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

बता दे कि सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म चुप (Chup) यह एक रोमांटिक साइकोपैथ थ्रिलर है। हालही में इस फिल्म का दो पोस्टर और टीज़र दर्शकों के सामने पेश किया है जिसने ऑडियंस की एक्ससाइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया हैं। चुप से सामने आए इस पोस्टर में सनी देओल और दुलकर सलमान अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं। वही इस फिल्म के टीज़र वीडियो में ऑडियो सुनाई दे रहा है जहां दुलकर एक गाना गाते हैं और सनी उन्होंने चुप रहने के लिए जोरसे चिल्लाते हैं। ऐसे में इस पोस्टर के साथ फिल्म के रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई हैं। बता दे कि यह फिल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

बता दे कि फिल्म चुप (Chup) के बारे में बोलते हुए डायरेक्टर आर बाल्की ने कहा, “चुप एक से अधिक कारणों से विशेष है। मेरे लिए सबसे बड़ा कारण यह है कि यह एक म्युजिक कंपोजर के रूप में अमिताभ बच्चन की आधिकारिक शुरुआत है। अमितजी ने चुप को देखा और अपने पियानो पर एक सहज मूल राग बजाया। फिल्म को फिर से जीवंत किया। यह फिल्म के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का उनका तरीका था, उन्होंने ट्रिब्यूट दिया। यह रचना, फिल्म को उनका उपहार है जो चुप का अंतिम शीर्षक ट्रैक होगा। मुझे नहीं लगता कि कोई कलाकार हो सकता है जिसकी संवेदनशीलता बच्चन को हरा सकता है और चुप को उनका स्पर्श है!!!’

बता दे कि चुप फिल्म में सनी देओल और दुलकर सलमान के अलावा श्रेया धनवंतरी, पूजा भट्ट भी अहम् किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म आर बाल्की द्वारा निर्देशित और राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और गौरी शिंदे द्वारा निर्मित है। मूल कहानी आर बाल्की की है, पटकथा और संवाद आर बाल्की, आलोचक से लेखक राजा सेन और ऋषि विरमानी द्वारा सह-लिखित हैं।

यह भी पढ़ें : रिवीलिंग ड्रेस पहन एक बार फिर Urfi Javed ने लगाया अपने बोल्डनेस का तड़का

ताज़ा ख़बरें