Kantara से प्रभावित हुए Sri Sri Ravi Shankar, Rishab Shetty के लिए तारीफों के बंधे पूल

Sri Sri Ravi Shankar On Kantara : ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा की चारों ओर चर्चा हो रही है। ऐसे में अब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा की तारीफ कर दी हैं। पढ़ें पूरी खबर।

Sri Sri Ravi Shankar On Kantara : साउथ के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) अपने फिल्म कांतारा को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। पहले यह फिल्म कन्नड़ भाषा में सितंबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अच्छी रिव्यूज मिलने के बाद मेकर्स ने इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी डब करके रिलीज किया। इसके बाद इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा दिया है। चारों ओर इस फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है।

ऐसे में भी इस लिस्ट में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) का नाम भी हो गया है शामिल। दरअसल आपको बता दें कि हाल ही में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा देखी और इसे देखने के बाद वह इस फिल्म के मुरीद हो गए हैं और अपने आप को इस फिल्म की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। गौरतलब है कि कांतारा (Kantara) फिल्म के मेकर्स ने बेंगलुरु के ‘ आर्ट ऑफ लिविंग’ आश्रम में रवि शंकर और उनके अनुयायियों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। ऐसे में इस फिल्म को देखने के बाद आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि,’ इस फिल्म की सफलता पर पूरे कर्नाटक राज्य को गर्व है। इस फिल्म का कथानक और अभिनेताओं द्वारा किया गया अभिनय बहुत ही प्रभावशाली है। कांतारा में निर्देशक ने मालेनाडु की महानता को बेहद ही खूबसूरती के साथ दिखाया है। ‘

ऐसे में श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) की तारीफों को सुनने के बाद ऋषभ शेट्टी की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। कांतारा (Kantara) फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग से जुड़ा एक वीडियो ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि,’ मैं गुरु जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने ‘कांतारा’ को देखने के लिए अपना कीमती समय निकाला। मैं अपने आप को सौभाग्य मानता हूं कि हमारी फिल्म बेंगलुरु के आश्रम में दिखाई गई। इस फिल्म के साथ मैंने अपनी परंपराओं को आगे बढ़ाने की छोटी सी कोशिश की है।’ बता दे कि दिवाली के मौके पर दो बड़ी बजट फिल्म रिलीज होने के बावजूद दर्शक सिनेमाघर में इस फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : KRK ने खुद को कहा Shah Rukh Khan से भी बड़ा सुपरस्टार, लोगों ने उड़ाया मजाक

ताज़ा ख़बरें