Mahesh Babu: ‘बॉलीवुड मुझे अफ़्फोर्ड नहीं कर सकता’, महेश बाबू का हिंदी सिनेमा पर बड़ा बयान

तेलगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने हिंदी भाषा में फिल्म करने से मना कर दिया है। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कमेंट भी किया

Mahesh Babu Comment On Hindi Cinema: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कंपटीशन होना आम बात है। लेकिन कई बार यह कंपटीशन जब कॉन्ट्रोवर्सी में बदलता है तो बड़े से बड़ा स्टार भी लोगों की आंखों में खटकने लगता है। कुछ ऐसा ही तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ भी हुआ।

“मेजर” नाम की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर महेश बाबू से पूछा गया कि “हिंदी भाषा में आपने फिल्म तो बना दी लेकिन एक अभिनेता के तौर पर आप पहली फिल्म कब करेंगे ?” इसके जवाब में इस सुपरस्टार ने तेलुगु भाषा में कहा कि “फिल्मे तो मैं तेलुगु में ही करूंगा, हिंदी वाले चाहे तो उसे डब करके देख लें।” यह जवाब सुनकर हर कोई शौक रह गया। इसके कुछ ही देर बाद महेश बाबू ने यह भी कहा कि “हिंदी सिनेमा बनाने वालों में इतनी हिम्मत ही नहीं कि वो उनसे काम करा सकें।”

तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार का यह बयान सुनकर सोशल मीडिया पर महेश बाबू को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बताया जा रहा है यह पूरा इंसिडेंट हैदराबाद का है। जिसमें महेश बाबू ने काफ़ी ज़्यादा फनी मूड में नज़र आएं। उन्होंने लोगों से दिल खोलकर बात की। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि महेश ने तेलुगु और अंग्रेजी में तो बात की पर उन्होंने हिंदी में एक भी शब्द नहीं बोला।

आपको बता दें कि “मेजर” नाम की इस फिल्म में अदिवि शेष (Adivi Sesh) मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म तेलुगु के साथ साथ हिंदी भाषी दर्शकों के लिए भी होगी। फिल्म के निर्माता महेश बाबू, शराथ चन्द्र और अनुराग रेड्डी हैं। जबकि इस फिल्म का निर्देशन शशी नरण टिक्का (Sashi Naran Tikka) ने किया है।

ये भी पढ़े: Cannes Film Festival 2022: कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हुई दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट पर इस लुक में आयी नजर

ताज़ा ख़बरें