Corona महामारी में अपने माता-पिता दोनों को खो देने वाले बच्चों के लिए चिंतित हुए Sonu Sood, लोगों से की ये ख़ास अपील

सोनू सूद (Sonu Sood) ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट में एक 19 साल की लड़की के परिवार के बारे में लिखा है।

Sonu sood urges everyone to help childrens who lost their both parents: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से ना जाने कितने लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। कोरोना के सेकंड वेव की वजह से कई जान जा चुकी है। न जाने कितने बच्चे अनाथ हुए हैं। जिनकी देख रेख करने के लिए अब कोई नहीं बचा है। अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने महामारी में अनाथ हुए बच्चों को लेकर जनता से मदद मांगी है। सोनू सूद ने हाथ जोड़कर उन बच्चों की मदद करने को कहा है जिन्होंने कोरोना काल में अपने मां-बाप को खो दिया और यतीम हो गए।

सोनू सूद (Sonu Sood) ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट में एक 19 साल की लड़की के परिवार के बारे में लिखा है। “मैं जगा और मुझे ये खबर मिली कि उसकी मां भी अब नहीं रही। अब ये छोटी बच्ची अकेली रह गई है। कृपया कर के ऐसे परिवारों की मदद करें। उन्हें आपकी जरूरत है। अगर आप नहीं कर सकते हैं तो प्लीज मुझे बताइए। मैं करूंगा। जिंदगी बहुत बेरहम है।”

ये भी पढ़े: Pooja Hegde ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में मजबूत महिलाएं के बारे में की बात; डालें एक नज़र!

Sonu sood urges everyone to helps childrens who lost their both parents

सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री से पहले एक्टर हैं जिन्होंने ऐसे बच्चों की मदद करने की जिम्मेदारी उठाई है। उनके इस प्रयास की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी तारीफ की थी। एक्ट्रेस ने सोनू को ‘Vsionary Philanthropist’ कह कर संबोधित किया था साथ ही सरकार से ये अपील की थी कि जो भी बच्चे कोरोना महामारी के दौरान अपने मां-बाप को गंवा चुके हैं उन बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाए।

ये भी पढ़े: Tiger Shroff ने शेयर किया ‘Baaghi 3’ के फेल शॉट, फाड़ने से पहले ही उड़ गई शर्ट, देखें VIDEO

ताज़ा ख़बरें