Pathaan विवाद के बीच Shah Rukh Khan और Salman Khan को संत परमसहंस ने खुलेआम दी ऐसे धमकी, कही यह भयानक बात

Pathaan Controversy : 'पठान' का गाना 'बेशरम रंग' विवादों में घिरा हुआ हैं है। हर कोई इस पर अच्छा-बुरा बोल रहा है। लेकिन इसी बीच पठान को लेकर शाहरुख़ खान को धमकी मिली हैं। पढ़ें पूरी खबर।

Pathaan Controversy : रोमॅन्स किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। तो वही इस फिल्म पर लगातार विवाद बढ़ता ही चला जा रहा है। इस मूवी के गाने ‘बेशरम रंग’ को जहां हटाने के लिए NHRC में याचिका दायर की गई है, तो वही अब एक्टर शाहरुख़ खान को जलाने की बात कही जा रही है। इस फिल्म की कंट्रोवर्सी के बीच इस तरह कंट्रोवर्सिअल बयान देने वाले कोई और नहीं बल्कि अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य हैं। उन्होंने धमकी देते हुए कहा है, कि पठान फिल्म के गाने में भगवा रंग का अपमान किया है।

ऐसे में अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस (Sant Jagadguru Paramahans) ने पठान का विरोध जताया है और उनका कहना है कि बेशरम रंग गाने से हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाने की यह सोची समझी साजिश है। इन लोगो ने इसे पैसा कमाने का धंधा बना लिया है और उन्होंने कहा कि ये मूवी जिहाद है। पूरी प्लानिंग करके इसे बनाया गया है और फिर इसलिए उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का पोस्टर भी जलाया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर जिस दिन उन्हें कही भी एक्टर मिल गए, तो वह उन्हें जिंदा जला देंगे। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि, मैं उसे ढूंढ रहा हूं। जिस दिन मुझे वो जिहादी मिल गया, उसकी चमड़ी उधेड़कर जिंदा जला दूंगा।

संत परमसहंस (Sant Paramahans) यहीं नहीं रुके वहआगे कहते है की मेरे कई आदमी मुंबई में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तलाश कर रहे हैं। जिसे भी वह पहले दिख गया, तो उसे मेरे सनातनी शेर जिंदा जला देगी। इसके साथ उनका आगे कहना है कि, संत ने तीन लोगों के नाम और लिखे हैं, जिसमें से एक तो शाहरुख खान है ही, वही इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) भी हैं जिनके लिए मैंने मौत तय कर दी है।

आपको बता दे कि संत परमसहंस (Sant Paramahans का यह ग़ुस्सा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर फिल्माए गाने ‘बेशरम रंग’ पर है। इसमें एक्ट्रेस ने भगवा बिकिनी पहनी है, जिस वजह से हर कोई तिलमिलाया हुआ है। हाल ही में RTI एक्टिविस्ट दानिश खान (Danish Khan) ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की और इस गाने को हटाने की मांग की है। कहा है कि गाना हिंदू-मुस्लिम एकता की भावनाओं को चोट पहुंचा रहा हैं और इसलिए उसे हटाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Devoleena Bhattacharjee और Shahnawaz Sheikh की शादी से KRK का टूटा दिल, एक्ट्रेस के पति को लेकर कही यह बात

ताज़ा ख़बरें