Sandeep Nahar Suicide Case: संदीप नहर केस में पुलिस ने एक्टर की पत्नी और सास के खिलाफ दर्ज किया केस

संदीप नहर मामले पर पुलिस ने संदीप की पत्नी कंचन शर्मा (Kanchan Sharma) और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Sandeep Nahar Suicide Case: बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर देखने को मिली। सोमवार (15 फरवरी) को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके एक्टर संदीप नाहर (Sandeep Nahar) के निधन की जानकारी सामने आई। हमसफर हैं, एमएस धोनी, केसरी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके संदीप नाहर अपने घर में मृत पाए गए थे, पुलिस को आशंका है कि उन्होंने सुसाइड किया है। इस, मामले पर पुलिस ने संदीप की पत्नी कंचन शर्मा (Kanchan Sharma) और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

संदीप नाहर (Sandeep Nahar Suicide Case) ने अपने सुसाइड नोट (Suicide Note) में अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रही परेशानी का जिक्र किया था। मुंबई पुलिस ने संदीप नाहर के सुसाइड से पहले पोस्ट किए गया वीडियो देखने के बाद उनकी पत्नी कंचन शर्मा और सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंचन शर्मा और उनकी मां पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े: एक्ट्रेस Bhumi Pednekar और उनकी बहन करते है एक दूसरे के कपड़े एक्सचेंज, दोनों की बॉन्डिंग है कमाल

इसके अलावा बताया जा रहा है कि साइबर सेल के अधिकारी ने एक्टर के सुसाइड का वीडियो देखने के बाद उसको ट्रेस करने की कोशिश की थी, लेकिन जब तक वह कार्रवाई करते तब तक एक्टर ने सुसाइड कर लिया था।

एक्टर ने फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट किया है। एक्टर ने वीडियो के साथ साथ पोस्ट में दिल की बातें लिखी भी हैं। एक्टर ने निधन से पहले लिखा, ‘अब जीने की इच्छा नहीं रही है। जीवन में कई सुख दुख देखें हैं, हर प्रॉब्लम को फेस किया, लेकिन आज मैं जिस ट्रॉमा से गुजर रहा हूं वो बर्दाशत के बाहर है। मुझे पता है कि सुसाइड करना कायरता है। मुझे भी जीना था लेकिन ऐसे जीने का भी क्या फायदा जहां सुकून और सेल्फ रिस्पेक्ट ना हो.’ बता दे, संदीप के सुसाइड नोट ये बात साफ़ पता चल रही है कि एक्टर ने अपनी पत्नी और सास से परेशान होकर खुदकुशी की है।

ताज़ा ख़बरें