Eid के ख़ास मौके पर Salman Khan ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान ने मार्च में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (Corona Vaccine Second Dose) लगवाई थी। और अब वो ईद के ख़ास मौके पर दूसरा डोज लगवा लिए हैं।

Salman Khan Receives second dose of Corona vaccine: बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर ने ईद के मौके पर मुंबई में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी डोज लगवाई है। जब वह वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे, इस दौरान के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान भी थे। बताते चलें कि ऐक्टर ने मार्च में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (Corona Vaccine Second Dose) लगवाई थी। और अब वो ईद के ख़ास मौके पर दूसरा डोज लगवा लिए हैं।

शुक्रवार के दिन सेलिब्रटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान (Salman Khan)मुंबई के दादर इलाके के वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) पर कोरोना वैक्सीन की डोज (Corona Vaccine) लगवाने पहुंचे थे। इस दौरान वह काफी जल्दी में लग रहे थे। सलमान खान को देखते ही वहां पर मौजूद उनके लड़कियां फैंस ने चिल्लाना शुरू कर दिया, ‘सल्लू लव यू।’

ये भी पढ़े: Tiger Shroff और Kirti Sanon के साथ फिल्म ‘गणपत’ में दिखेगा Nora Fatehi का धमाका, जाने पूरी डिटेल

Salman Khan Receives second dose of Corona vaccine

मालूम हो, पिछले कुछ दिनों से लगातार सलमान खान कोरोना से प्रभावित लोगों की और फ्रंटलाइन वर्कर्स और आदि लोगों की मदद में लगे हुए हैं। एक्टर दिल खोलकर मदद के लिए आगे आ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ हैं। इस बीच बॉलीवुड के कई स्टार्स कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।

बताते चलें कि आम लोगों की तरह बॉलिवुड इंडस्ट्री के तमाम सिलेब्स भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं। वहीं, कई स्टार्स कोरोना वैक्सीन का डोज ले चुके हैं। इस लिस्ट में संजय दत्‍त, सैफ अली खान, राकेश रोशन, हेमा मालिनी, कमल हासन, सतीश शाह, शिल्‍पा शिरोडकर, जॉनी लीवर और मेघना नायडू सहित कई सिलेब्‍स का नाम शामिल हैं।

वर्कफ्रंट की बात करे तो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ गुरुवार को सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक साथ रिलीज हुई है। जिसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है और आलम तो यह रहा कि रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 का सर्वर क्रैश हो गया था। हालांकि, उसे बाद में सही कर लिया गया था। फिल्म राधे को अब तक फैंस की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।

ताज़ा ख़बरें