Radhe Twitter Review: लोगों के दिलों को छू ली सलमान खान की फिल्म ‘राधे’, फैंस ने बताया- ‘परफेक्ट मसाला मूवी’

फिल्म को देखने के बाद सलमान खान के फैंस इसे साल 2021 की ब्लाकबास्टर बता रहे हैं।

Radhe Twitter Review: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को लेकर जबरदस्त बज हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म राधे की धूम ज़ोर-शोर से देखने को मिल रही हैं। आपको बता दे पिछले साल से ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म इस साल ईद पर रिलीज हो रही हैं। प्रभुदेवा द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म का यूएई में प्रीमियर हो चुका है। फिल्म को देखने के बाद सलमान खान के फैंस इसे साल 2021 की ब्लाकबास्टर बता रहे हैं। दुबई में फिल्म दुबई देखने के बाद से दर्शक अपना रिव्यूज देना शुरू कर दिए हैं। सलमान खान स्टारर फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का फर्स्ट-शो देखने गए दर्शकों ने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।

सलमान खान (Salman Khan) के विदेश में रहने वाले फैंस ट्विटर पर रिव्यू (Radhe Twitter Review) पोस्ट कर रहे हैं। यूएई में फर्स्ट ग्लोबल प्रीमियर पर सलमान खान की फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। दर्शकों का कहना है कि सलमान खान की राधे (Radhe: Your Most Wanted Bhai) एकदम एक्शन पैक्ड फिल्म है, जिसे देख खूब मजा आता है। दुबई से दर्शक लगातार ट्विटर पर अपने रिव्यूज शेयर कर रहे हैं, जिन्हें देख ‘राधे’ की टीम के चेहरे पर मुस्कान आ जाएंगी।

एक यूजर ने 5 स्टार देते हुए लिखा है, राधे (Radhe: Your Most Wanted Bhai) एक शब्द में ब्लॉकबस्टर है। फिल्म की लंबाई, मजबूत प्लॉट और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिहाज से देखें तो यह सलमान खान की अब तक की बेस्ट फिल्म है। फिल्म दुबई में दिखाई गई, सलमान खान का सुपर-स्टारडम यहां भी चमकता है। यूजर्स ने फर्स्ट हाफ की तारीफ की है, वहीं सेकेंड हाफ को भी काफी मजबूत बताया है।

आपको बता दें कि फिल्म (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट की है। फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सलमान खान एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े: Corona से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए Anupam Kher, मुहैया करवा रहे हैं जरूरी चीज़ें

ताज़ा ख़बरें