Salman Khan के पिता Salim Khan ने भी दिया अपना रिव्यु, कहा- ‘राधे’ अच्छी फिल्म नहीं है’

सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने एक इंटरव्यू में माना है कि ‘राधे’ अच्छी फिल्म नहीं है।

Salim khan Review for Radhe: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे : योर मोस्टवांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) हालही में ईद के मौके पर रिलीज हुई। इस फिल्म को क्रिटिक्स की काफी तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है। वहीं जब सलमान खान ने कमाल आर खान के खिलाफ फिल्म के बुरे रिव्यु को लेकर केस कर दिया है तो अब इस मामले ने और भी तूल पकड़ ली है। केआरके (KRK) से लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने ‘राधे’ को लेकर कई जोक्स और मीम्स बनाए हैं। इन सबके बीच सलमान के पिता और स्क्रीन राइटर सलीम खान (Salim Khan) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने एक इंटरव्यू में माना है कि ‘राधे’ अच्छी फिल्म नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जो फिल्‍म थी, ‘दबंग 3’ वह डिफरेंट थी। ‘बजरंगी भाईजान’ अच्‍छी थी। ‘राधे’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को तो बिल्कुल भी ग्रेट फिल्‍म नहीं कहा जा सकता है। वहीं सलीम खान ने आगे कहा कि कमर्शियल फिल्मों की एक जिम्‍मेदारी होती है कि हर इंसान को पैसे मिलें।

ये भी पढ़े: Zareen Khan की मां एक बार फिर हुई अस्पताल में हुई भर्ती, एक्ट्रेस ने की अपील-मां की सेहत के लिए करे प्रार्थना

सलीम खान (Salim Khan) कहते हैं कि कमर्शियल फिल्मों में काम करने वाले आर्टिस्‍ट से लेकर प्रोड्यूसर, डिस्‍ट्रीब्यूटर, एग्‍जीबिटर और हर स्‍टेकहोल्‍डर को पैसे मिलने चाहिए। जो फिल्में खरीदता है, उसे तो हर हाल में पैसे मिलने चाहिए। इसके चलते ही सिनेमा निर्माण और व्‍यवसाय का चक्र चलता रहता है। इस हिसाब से तो सलमान ने परफॉर्म किया है। इस फिल्‍म के स्‍टेकहोल्‍डर फायदे में हैं।

बता दें कि ईद 2021 के मौके पर रिलीज हुई राधे (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को IMDb पर 10 में से 1.7 रेटिंग्स मिली है। इसके अलावा फिल्म को कई मिक्स रिव्यू भी मिले हैं। राधे को प्रभुदेवा ने बनाया है।

‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) सलमा खान (Salman Khan), सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है जिसे ज़ी स्टूडियोज के सहयोग से सलमान खान की फिल्मों द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म को 40 से अधिक देशों में रिलीज किया गया है, जिसमें ईद के अवसर पर प्रमुख विदेशी बाजारों में थिएट्रिकल रिलीज़ भी शामिल है। यह फिल्म ज़ी प्लेक्स के साथ ज़ी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म और सभी प्रमुख डीटीएच ऑपरेटर पर उपलब्ध है।

ताज़ा ख़बरें