Breaking: दिलीप कुमार की मौत के बाद अकेलेपन से घिरी सायरा बनो, एक्टर धर्मेंद ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड सुपरस्टार दिलीप कुमार के इस दुनिया से अलविदा कहने के बाद उनकी पत्नी यानी की अभिनेत्री सायरा बनो ने खुदको अकेलेपन से घेर लिया है। सायरा घरवालों से लेकर करीबी दोस्तों तक,किसी से ना बात करती है और नाही मिलना चाहती हैं।

Saira Banu health condition after Dilip Kumar Death: बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई गई कुछ लव स्टोरी ऐसी होती हैं जो दिल में घर बनाकर बस जाती हैं। वैसी ही एक लव स्टोरी दो बॉलीवुड एक्टर्स की भी थी। जी हा बात हो रही है दिलीप कुमार (Dilip Kumar) साहब और सायरा बनो (Saira Banu) की जिनके प्यार के चर्चे अर्से से होते चले आ रहे हैं। ऐसे में दिलीप साहब के जाने के बाद उस सायरा बनो की हालत ख़राब होना तो लाजमी था ही जिसने 22 साल की उम्र में 44 साल के दिलीप साहब को एक नज़र में दिल देकर उनसे शादी करली।    

सायरा के दोस्तों ने बताया उनका हाल

सूत्रों के हवाले से आ रहीं खबरों की माने तो दिलीप साहब के जाने के बाद सायरा (Saira Banu health condition) ने खुद को अकेलेपन से घेर लिया है। वो अब किसी से मिलना और बात करना पसंद नही करती, यहाँ तक की अपने करीबी दोस्तों से भी। उनके करीबी दोस्त बॉलीवुड एक्टर्स धर्मेंद्र (Dharmendra), मुमताज (Mumtaz) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने जब भी सायरा से मिलने की और बात करने की कोशिश की, सायरा ने साफ इंकार करदिया। कई दोस्त तो डायरेक्ट उनके  पाली हिल स्थित बंगले पर उनसे मिलने पहुच गए लेकिन फिरभी वो नही आई। ऐसे में सभी का ये कहना है कि इस तरह से उनकी तबियत काफी ख़राब हो सकती है।    

सायरा-दिलीप की लव स्टोरी

अभिनेता दिलीप कुमार अपने दौर के सुपरस्टार थे, एक फिल्म पर्दे से उतरती नही थी की दर्शक उनकी दूसरी  फिल्म का इंतजार करने लगते थे। सायरा बनो भी उन्ही दर्शकों में से एक थी जिनका दिल दिलीप साहब को देखते ही तेजी से धडकने लगता था।  साथ ही सायरा की माँ नसीम बानो खुद एक बॉलीवुड अभिनेत्री थी जिसके चलते वो अक्सर फिल्मे देखने जाया करती थी। जैसे जैसे सायरा दिलीप की फिल्मे देखती गईं उनके दिल में दिलीप के लिए जगह बढती चली गई। इसी के चलते फिर सायरा ने ये निर्णय लिया की वो भी फिल्मों में काम करेंगी और फिर खुद भी एक बड़ी सुपर स्टार बनके दिलीप साहब को हमेशा के लिए अपना बना लेंगी।

आपको बताते चले देखते ही देखते सायरा बॉलीवुड की एक बड़ी अभिनेत्री बनके उभरी, उन्होंने दिलीप साहब के साथ भी फ़िल्में की। हालाकिं ऐसा कहा जाता है कि पहले एक दो बार दिलीप साहब ने सायरा की कम उम्र की वजह से उनके साथ काम करने से मना करदिया था लेकिन फिर बाद में वो मान गए। फिर दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार और साल 1966 में दोनों ने एकदूसरे से शादी कर ली।  

ये भी पढ़ें:  बतौर अभिनेता टाइगर को लॉन्च करने के बाद, अब साजिद नाडियाडवाला हीरोपंती 2 में एक गायक के रूप में एक्टर को कर रहें है लॉन्च

ताज़ा ख़बरें