Drug Peddler Rahil Vishram: रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले में NCB का नया मोड़, 3 ड्रग पेड्लर को किया गिरफ्तार, साथ ही बरामद हुए 4 करोड़ के ड्रग

NCB Arrested Drug Peddler Rahil Vishram: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ड्रग एंगल जुड़ने के बाद से कई नए खुलासे हुए हैं। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की ड्रग्स चैट सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) (NCB) ने कई लोगों को अपने हिरासत में ले लिया हैं। जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में काम कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई टीम ने गुरुवार को चलाए गए एक ऑपरेशन में बॉलीवुड को हशीस सप्लाई करने वाली चेन को धर दबोचा है।
इस ऑपरेशन को गुरुवार को शुरू किया गया और शुक्रवार सुबह तक चलता ही रहा । बॉलीवुड को ड्रग्स सप्लाई करने वालों में से एक बड़े सप्लायर का नाम राहिल विश्राम (Rahil Vishram) बताया जा रहा है। उसके पास से 1 किलो हाई क्वालिटी नशीली ड्रग्स और 4 लाख रूपये कैश बरामद हुए हैं।

ड्रग्स मामलें को लेकर एनसीबी बहुत ही बारीकी से छानबीन कर रही है और अब NCB की पूरी कोशिश है कि पूरे चेन को जल्द ही क्रैक करदे। इसी कोशिश में NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने मुंबई के पोवाई में छापा मारा और दो से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया हैं। इस छापेमारी में तकरीबन 500 ग्राम उच्च गुणवत्ता की बड जब्त की गई है। इस जब्त किए गए बड की कीमत तकरीबन बाजार में 6 से 8 हजार रुपये प्रति ग्राम बेचा जाता है ऐसा बताया जा रहा हैं।

बता दे, मिली जानकारी के मुताबिक ड्रग्स मामलें में फसी रिया के इस केस में तहकीकात करते समय राहिल विश्राम का कनेक्शन इस केस से जुड़ा हुआ मिला। जिसके बाद एनसीबी ने तुरंत राहिल के वर्सोवा स्थित घर पर छापा मारा। बता दे, अब NCB की टीम राहिल द्वारा दी गई लीड को फॉलो कर रही है। जिससे उनके बॉस को पकड़ा जा सके। राहिल के बॉस का पकड़ा जाना बॉलीवुड ड्रग सप्लाई चेन को क्रैक करने में एनसीबी को एक बड़ी कामयाबी मिल सकती है। NCB द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक राहिल का सीधे तौर पर उन तमाम आरोपियों से कनेक्शन है जो इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक राहिल का कनेक्शन अनुज केसवानी, कैजान और शोविक से बताया जा रहा है। एनसीबी अभी भी तलवार नाम के एक पैडलर की पड़ताल कर रही है। (NCB Arrested Drug Peddler Rahil Vishram)

ताज़ा ख़बरें