फिल्म निर्माता Ritesh Sidhwani ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सभी सदस्यों को टीका लगाने की ली है जिम्मेदारी

रितेश (Ritesh Sidhwani) ने उद्योग और सोसाइटी की मदद करने के अपने मिशन को अंजाम देने के लिए मीरा रोड में स्थित भक्तिवेंदाता अस्पताल के साथ करार किया है।

Ritesh Sidhwani taken vaccination responsibility: देश में इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। आएदिन कोरोना की चपेट में आकर हजारों लोग अपनी जान गवा रहे है। इस बीच कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) ही एक ऐसी उम्मीद है जिससे इंसान खुदकों थोड़ा सेफ रख सकता हैं। इस बीच देश के कई बड़े सितारें लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) उद्योग के लोगों और अपनी खुद की इंडस्ट्री (The Film & Television Producers Guild of India Ltd) का टीकाकरण करावाने के लिए जबरदस्त प्रयास कर रहे है।

रितेश (Ritesh Sidhwani) ने उद्योग और सोसाइटी की मदद करने के अपने मिशन को अंजाम देने के लिए मीरा रोड में स्थित भक्तिवेंदाता अस्पताल के साथ करार किया है। साथ ही आपको बता दे, रितेश ने मई महीने में वैक्सीन की 15000 डोज मुहैय्या करवाने में भी मदद की थी।

ये भी पढ़े: ‘The Family Man’ इन पाँच कारणों की वजह से बनी है सर्वश्रेष्ठ भारतीय जासूसी Webseries

Ritesh Sidhwani taken vaccination responsibility

ये ही नहीं, रितेश (Ritesh Sidhwani) अतिरिक्त राशि का योगदान दे रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का मुफ्त में टीकाकरण किया जा सके। भक्तिवेदांत को सीरम की सूची में सूचीबद्ध भी नहीं किया गया था, लेकिन रितेश ने मौका देखकर, पूरी प्रक्रिया को जल्द से जल्द अंजाम दिया।

ये भी पढ़े: हीरोपंती 2 में Tiger Shroff ​के साथ Nawazuddin Siddiqui ​भी देंगे टक्कर, विलन के रोल में लगाएंगे तड़क

देश में 50 दिन बाद कोरोना (Coronavirus) के सबसे कम मामले सामने आए हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1.52 लाख मामले सामने आए तो करीब 3,100 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्राय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,128 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी सामने आई है।

ताज़ा ख़बरें