Shilpa Shetty के पति Raj Kundra के ऑफिस से पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया सीक्रेट लॉकर, जब्त हुए कई कागजात

राज कुंद्रा के ऑफिस पर मुम्बई पुलिस ने एक बार फिर से छानबीन की थी। इस छानबीन में पुलिस को एक छिपा हुआ लॉकर मिला है। जिसमें कई सारे कागजात हाथ लगे। पुलिस ने इनको जब्त कर लिया है।

Raj Kundra Mumbai office Viaan: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के केस में मुंबई पुलिस तेजी से जाँच में जुटी हुई है। अश्लील फिल्मों के कथित निर्माण और उन्हें कुछ ऐप के माध्यम से प्रसारित करने के मामले में राज कुंद्रा के ऑफिस पर मुम्बई पुलिस ने एक बार फिर से छानबीन की थी। इस छानबीन में पुलिस को एक छिपा हुआ लॉकर मिला है। जिसमें कई सारे कागजात हाथ लगे। पुलिस ने इनको जब्त कर लिया है।

वहीं दूसरी तरफ मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कुंद्रा (Raj Kundra Business) की पुलिस हिरासत शुक्रवार को 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी थी। मुम्बई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को अंधेरी वेस्ट में स्थित राज कुंद्रा (Raj Kundra Video) के दफ्तर वियान कंपनी में फिर से तलाशी की। पुलिस को इस छानबीन में कई कागजात मिले। इस लॉकर को दफ्तर में छिपाकर रखा गया था। इसमें बिजनेस, क्रिप्टोकरंसी से जुड़े बहुत कागज बरामद हुए हैं।

इसी के साथ ही शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Husband) से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच इस मामले में आर्थिक गड़बड़ी के एंगल की भी जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच को शक है कि राज कुंद्रा ने कथित पॉर्न मूवीज बनाकर काफी पैसा कमाया, जिसे उन्होंने क्रिकेट बेटिंग और क्रिप्टोकरंसी में लगा दिया।

इस केस को लेकर मुंबई पुलिस ने बताया था कि 45 वर्षीय कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra Photos) अश्लील सामग्री के निर्माण और बिक्री की अवैध गतिविधि से आर्थिक लाभ कमा रहे थे। पुलिस ने दावा किया कि उसने कुंद्रा (Raj Kundra App) का मोबाइल फोन जब्त किया है और इसमें मौजूद सामग्रियों की जांच जरूरी है और साथ ही उनके कारोबारी सौदों के साथ उनके अबतक के लेन-देन पर भी नजर डालनी है।

ये भी पढ़े: फ़िल्म “कैप्टन इंडिया” में Kartik Aaryan निभाएंगे पायलट की भूमिका; हंसल मेहता करेंगे निर्देशन!

ताज़ा ख़बरें