Raj Kundra Latest Update: राज कुंद्रा पर BJP नेता राम कदम का आरोप, कहा- ‘राज कुंद्रा हजारों करोड़…

BJP विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पर ऑनलाइन गेम 'GOD' (Game of Dots) के जरिए हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

Raj Kundra Latest Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हालही में राज कुंद्रा की कंपनी पर एक और आरोप लगाया गया हैं। दरअसल, BJP विधायक (BJP MLA) और प्रवक्ता (BJP Spokesperson) राम कदम (Ram Kadam) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra Business) और उनकी कंपनी पर ऑनलाइन गेम ‘GOD’ (Game of Dots) के जरिए हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कदम ने गैम्बलिंग गेम के जरिए पैसे की उगाही और डिस्ट्रीब्यूशन के नाम पर गरीब लोगों के पैसे हड़पने का आरोप भी लगाया है।

शुक्रवार को राम कदम (Ram Kadam Press Conference) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि राज कुंद्रा (Raj Kundra Business) ने इस गेम के प्रचार के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल किया था। कदम ने कहा, ‘राज कुंद्रा ने ऑनलाइन गेम GOD के जरिए धोखाधड़ी की। शिल्पा शेट्टी की प्रतिभा का हम सम्मान करते हैं, लेकिन इस गेम में प्रचार-प्रसार के लिए शिल्पा शेट्टी के चेहरे का इस्तेमाल किया गया।’

कदम (Ram Kadam Tweet) का कहना है, ‘राज कुंद्रा की वियान इंडस्ट्री के नाम पर कंपनी है, जिसमें वो डायरेक्टर हैं। वियान कंपनी का GOD नाम का एक गेम है। इसे एक लीगल ऑनलाइन गेम बताया गया है। वियान कंपनी के लेटर हेड पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Husband) की तस्वीर का प्रमोशन के लिए इस्तेमाल होता था। यह बताया गया कि यह गेम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस खेल में इनाम की राशि देने की बात कही गई। देश भर से लोगों को ठगा गया। 2500 से 3000 करोड़ का घोटाला वियान इंडस्ट्री ने किया है।’

राम कदम (Ram Kadam Photos) ने आगे कहा, ‘हमारे संविधान ने किसी को ठगने का अधिकार नहीं दिया। किसी से 30 लाख लिए गए, किसी से 15-20 लाख लिए गए। गेम के डिस्ट्रीब्यूशन की बात कर लोगों को बहकाया गया और उनसे पैसे लूटे गए। लोगों ने डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली तो कुछ लोगों ने कुछ दिनों तक चलाया। कुछ लोगों को तुरंत पता चल गया कि ये ठगने का काम है। इस तरह गरीबों को ठगने का अधिकार राज कुंद्रा को किसने दिया?’

राम कदम (Ram Kadam Image) ने आगे कहा कि इस मामले के पीड़ित जब पैसे मांगने राज के ऑफिस में पहुंचे तो उनके बाउंसर ने मारपीट की। BJP नेता ने कहा कि यह किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ या समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं है, राज कुंद्रा द्वारा युवाओं को ठगने के संदर्भ में वो इस मुद्दे को उठा रहे हैं।’

मालूम हो, सॉफ्ट पोर्न बनाने और उन्हें प्रसारित करने के आरोप में राज कुंद्रा को IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (कॉमन इंटेंशन), 292 और 293 (अश्लीलता और अभद्रता ) के अलावा इन्फॉर्मेशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं। गुरुवार को अदालत ने उनकी जमानत याचिका भी दायर कर दी थी।

ये भी पढ़े: Madhuri Dixit की इन्ही कातिलाना अदाओं पर आज भी फैंस हार बैठते है अपना दिल, देखें पूरी Video

ताज़ा ख़बरें