R Madhavan की फिल्म Rocketry: The Nambi Effect ने जीता दर्शकों का दिल, जाने क्यों फैंस ने ट्वीट कर कहा शुक्रियां 

R Madhavan Rocketry: The Nambi Effect Twitter Review - बॉलीवुड के मशहूर एंड टैलेंटेड एक्टर आर माधवन की मच अवेटेड फिल्म 'रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट' अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म को मिल रहे हैं अच्छे रिव्यु, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

R Madhavan Rocketry: The Nambi Effect Twitter Review : बॉलीवुड एक्टर  आर माधवन (R. Madhavan) की अपनी एक अलग फैन फॉलोविंग हैं। आर माधवन को बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक वर्सटाइल एक्टर माना जाता हैं। ऐसे में उनकी मच-अवेटेड फिल्म ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) के लिए दर्शक बेहद एक्ससाइटेड थे और अब यह फिल्म शुक्रवार यानी 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तब से दर्शकों में इसकी एक्ससाइटमेंट बढ़ गई थी। 

ऐसे में जब एक्टर आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं तो उनके फैंस इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। वही अब जब फिल्म राकेट्री: द नंबी इफ़ेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो इस फिल्म को देख चुके ऑडियंस ने इसको लेकर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। वही इस फिल्म में शाहरुख़ खान को देख फैंस इसकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और आर माधवन को शक्रियां कह रहे हैं। यहां पर देखें ट्वीट…

आपको बता दे कि आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) की कहानी इसरो के पूर्व साइंटिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के लाइफ पर बेस्ड है। इस फिल्म का डायरेक्शन भी आर माधवन ने किया है। फिल्म ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के अलावा सिमरन, रजित कपूर और सैम मोहन जैसे कलाकार हैं।

ये भी पढ़ें : Aditya Roy Kapur की फिल्म Rashtra Kavach Om से निराश हुए दर्शक, दिया ऐसा रिस्पॉन्स

ताज़ा ख़बरें