RHTDM Remake : जानें कैसी होगी R Madhavan की ‘Rehnaa Hai Terre Dil Mein’ की रीमेक? एक्टर ने दिया जवाब

RHTDM Remake - बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफ़ेक्ट को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। ऐसे में इसी बिच उनकी फिल्म रहना है तेरे दिल में' के रीमेक को लेकर आई खबर , पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

RHTDM Remake: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की मोस्ट रोमांटिक मूवी ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) आज भी लोगों के जेहन में छाए हुए हैं। इस फिल्म के गाने आज भी दर्शकों के जुबान पर हैं। इस फिल्म में आर माधवन (R Madhavan) के अलावा एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा और सैफ अली खान भी नजर आये थे। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा आज भी काफी पसंद किया जाता हैं | ऐसे में वह चाहते हैं कि इस फिल्म का रीमेक हो। वही अब RHTDM फिल्म के रीमेक पर बोले आर माधवन। अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) को लेकर इन दिनों एक्टर जमकर बिजी चल रहे हैं। 

आपको बता दे कि अब हालही में आर माधवन को एक इंटरव्यू के दौरान RHTDM के रीमेक को लेकर सवाल किया गया। ऐसे में इस सवाल पर एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि यह सरासर मूर्खता हैं क्योंकि वह इस फिल्म को नहीं छूना चाहते हैं। मगर उन्हें इस बात की उम्मीद हैं कि अगर फिल्म का रीमेक बनाने का प्रयास करें तो शायद फिल्म फैंस का दिल जीत ले। RHTDM फिल्म के रीमेक पर आर माधवन ने कमेंट करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि इस फिल्म का रीमेक बनाना मूर्खता है और यह बस मेरी राय है। मैं इसे छूना नहीं चाहूंगा। मैं इसे एक निर्माता के रूप में नहीं करूंगा। मैं अपने दिल की गहराइयों से उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं, मुझे आशा है कि वे सफल होंगे, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में वास्तव में कुछ भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, लेकिन बहुत से लोगों की इससे बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। दर्शकों के लिए यह एक फिल्म नहीं बल्कि उससे बढ़कर है। यह कुछ मायनों में एक कविता की तरह है।’

वही आपको बता दे कि इन दिनों आर माधवन अपनी फिल्म रॉकेटरी द नंबी इफ़ेक्ट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म अब 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली हैं। एक फिल्म निर्माता के रूप में यह आर माधवन की पहलीं फिल्म हैं। यह फिल्म इसरो के पूर्व एयरोस्पेस इंजीनियर और वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जीवनी पर आधारित है। बता दें कि नंबी पर जासूसी का गलत आरोप लगाया गया था। 

ये भी पढ़ें : जाने फिल्म Rocketry: The Nambi Effect कैसे R Madhavan बिना प्रोस्थेटिक्स के नंबी नारायणन में बदल गए! कही यह बात

ताज़ा ख़बरें