Nishabdham: आर माधवन और अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘निशब्दम’ हुई रिलीज, ऐसा रहा ऑडियंस का रिएक्शन

Madhavan and Anushka Shettys film Nishabdam: मशहूर अदाकारा अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) और आर माधवन (R Madhavan) की बहुप्रतीक्षित सस्पेंस थ्रिलर ‘निशब्दम’ (Nishabdham) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। तमिल और मलयालम में ‘साइलेंस’ नाम से रिलीज होने वाली यह फिल्म माइकल मैडसेन की पहली भारतीय फिल्म है। इसमें अंजलि, शालिनी पांडे, सुब्बाराजू और श्रीनिवास अवसारला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस मूवी को ट्विटर पर दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म की कहानी साक्षी के बारे में है, जो एक प्रतिभाशाली कलाकार है और बोलने व सुनने में असमर्थ है। साक्षी उस वक्त एक आपराधिक जांच में उलझ जाती है, जब वह विला में अप्रत्याशित रूप से एक दुखद घटना का गवाह बनती है। पुलिस जासूसों की एक टीम के साथ मामले की तह तक जाने के लिए निश्चित है और संदिग्धों की सूची में भूत से लेकर एक लापता जवान लड़की तक शामिल है, ‘निशब्दम’ एक सीट-थ्रिलर है जो अंत तक दर्शकों को बांधकर रखेगी।

Madhavan and Anushka Shettys film Nishabdam

हेमंत मधुकर द्वारा निर्देशित और कोना फिल्म कॉरपोरेशन के साथ पीजी मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित, फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है और यह अमेजन प्राइम पर तीन भाषाओं में रिलीज हो गई है।

आपको बता दे, फिल्म ‘निशब्दम’ मूल रूप से तमिल और तेलुगु में एक साथ बनी फिल्म को मलायलम में भी रिलीज किया गया। ‘निशब्दम’ एक टैलेंटेड आर्टिस्ट साक्षी की कहानी है, जो न सुन सकती है और न बोल सकती है। वह एक भूतिया मानी जाने वाली हवेली में एक दु:खद दुर्घटना को देख लेती है और आपराधिक जांच के दायरे में आ जाती है। पुलिस के लोग इस मामले की तह तक जाना चाहते हैं और संदेह के घेरे में है- एक भूत और एक गुमशुदा बच्ची। आर माधवन और अनुष्का शेट्टी इससे पहले साल 2006 में एक तमिल फिल्म ‘रेंडू’ में साथ नजर आए थे।

फिल्म भारत में प्राइम सदस्य और 200 से अधिक देशों व क्षेत्रों में अमेजन प्राइम पर 2 अक्टूबर को रिलीज हो गई।

ताज़ा ख़बरें