भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित Priyanka Chopra ने सभी से की ख़ास अपील, कहा- ‘मैं आपसे भीख…

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलें को देखते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है।

Priyanka Chopra Worried About Corona cases India: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आएदिन हजारों कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive Cases) मामले सामने आ रहे हैं। देश की हालत को देखते हुए कई शहरों में लॉकडाउन (Lockdown in India) भी लगा दिया गया है। दुःख की बात तो ये है इस वायरस की वजह से कई लोग रोज अपनी जान गवा रहे हैं। इस वायरस को लेकर कई राजनेता (Politicians) और बॉलीवुड सितारें (Bollywood Celebrities) देशवासियों से सावधान रहने रहने की अपील कर रहे है। कोरोना सीरियसली लेने के लिए कह रहे है।

प्रियंका चोपड़ा ने की ख़ास अपील

बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी भारत के लोगों के लिए अपनी चिंता जाहिर की है और लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानियां बरतने की अपील की है। प्रियंका चोपड़ा ने यह चिंता सोशल मीडिया पर व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। अभिनेत्री ने भारत के स्वास्थ्य सिस्टम पर भी अपनी चिंता जाहिर की है।

ये भी पढ़े: Ajay Devgn ड्रामा सीरीज ‘रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस’ के जरिए करेंगे डिजिटल डेब्यू, पढ़े पूरी डिटेल्स

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक नोट साझा किया है। इस नोट में उन्होंने लिखा है, ‘भारत में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है। मैं देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरों और कहानियों को देख रही हूं जो बहुत डरावनी हैं … स्थिति नियंत्रण से बाहर है और हमारी चिकित्सा व्यवस्था एक टूटने वाले बिंदु पर है।’ इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय लोगों और फैंस से घर में रहने की अपील की है।

Priyanka Chopra Worried About Corona cases India

अभिनेत्री (Priyanka Chopra) ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘कृपया घर पर रहें … मैं आपसे घर रहने की भीख मांगती हूं। इसे अपने, अपने परिवार, दोस्तों, समुदाय और अपने फ्रंटलाइन के कार्यकर्ताओं के लिए करें। हर एक डॉक्टर और फ्रंटलाइन कार्यकर्ता एक ही बात कह रहे हैं कि घर पर रहें। सुनिश्चित करें कि हर कोई जानता है कि आप घर पर रहें, अगर आपको मास्क पहनना है, तो अपने आसपास के लोगों से बात करें और उन्हें इस स्थिति को समझने में मदद करें … हम इसे हल्के में नहीं ले सकते। जब आपकी बारी हो तो टीका लगवाएं। ऐसा करने से हमें अपनी चिकित्सा प्रणाली पर भारी दबाव न बनाने में मदद मिलेगी।’

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही उनके फैंस इस पोस्ट पर खूब लाइक्स और कमैंट्स कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बरें