Pratik Gandhi की फिल्म Bhavani उन बॉलीवुड फिल्मों की सूची में हुई शामिल, जिनके नाम बदल दिए गए विवाद के कारण

प्रतिक गाँधी की फिल्म भवानी पहली फिल्म नहीं है जिसके नाम को रिलीज़ के पहले ही बदल दिया गया हो विवादों के कारन। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्मों के नाम को रिलीज़ के पहले बदला गया था। बॉलीवुड की उन फिल्मो के पहले नाम और विवादों के बारे में जान ने के लिए पूरा पढ़े

Pratik Gandhi Upcoming Movie Ravan Leela Renamed Into Bhavani: स्कैम 1990 (Scam 1992 ) से रातों-रात स्टार बने प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi)अपनी फिल्म भवानी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। प्रतीक की बॉलीवुड डेब्य फिल्म भवानी (Bhavani) रिलीज के पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई। भवानी फिल्म का नाम पहले रावण लीला (Ravan Leela) था। पर देश भर में इस नाम को लेकर काफी विवाद हुआ। जिसके चलते मेकर्स ने इस फिल्म का नाम रावण लीला (Pratik Gandhi Movie Ravan Leela) से बदलकर भवानी कर दिया। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि बॉलीवुड के किसी फिल्म के नाम को ले कर बवाल मचा और रिलीज के पहले ही उस फिल्म के नाम को बदल दिया गया।

इस फिल्म के पहले भी बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्म है जिन्हें रिलीज के बाद तो बहुत प्यार मिला पर रिलीज के पहले उनके नाम को बदल दिया गया। आइए जानते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिनके नाम को रिलीज के पहले विवादों के कारण बदल दिया गया था। 

लक्ष्मी (Laxmii)– बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी (Laxmii) साल 2020 में रिलीज की गई थी। डायरेक्टर राघवा लॉरेंस (Raghava Lawrence) कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का नाम पहले लक्ष्मी बोम्ब (Laxmmi Bomb) रखा गया था। पर देश भर में इस फिल्म के नाम को लेकर खूब हल्ला मचा। भगवान लक्ष्मी के नाम के साथ बोम्ब जैसे घातक व अपमान जनक शब्द को जोड़ देने से विवाद शुरू हुआ था। जिसका नतीजा यह हुआ की इस फिल्म के नाम को बदल दिया गया था रिलीज़ के पहले। 

 जजमेंटल है क्या (Judgementall Hai Kya)– साल 2019 में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की रिलीज हुई इस फिल्म के नाम को भी विवादों का सामना करना पड़ा था। इस फिल्म का नाम पहले मेंटल है क्या (Mental hai kya)था। जिसके बाद मेंटल हेल्थ एसोसिएशन ने इसके खिलाफ विरोध किया। यह विरोध इतना बढ़ गया कि देश भर में इस फिल्म को बैन किए जाने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म के नाम को मेंटल है क्या से बदलकर जजमेंटल है क्या कर दिया था। 

पद्मावत (Padmaavat) – संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म पद्मावत(Padmaavat) साल 2018 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म का नाम पहले पद्मावती (Padmavati) था। कई अलग-अलग राजपूत संस्थाओं ने मिलकर पद्मावती के खिलाफ विरोध किया था। राजपूत रानी पद्मावती की गलत छवि को प्रदर्शित करने की कोशिश की जा रही है, ऐसा आरोप लगाया गया गया था। इतना ही नहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और निर्माता भंसाली भंसाली को लगाता धमकियां भी मिल रही थी। जिसके चलते इस फिल्म को रिलीज करने के पहले ही फिल्म का नाम बदल दिया गया था।  

ये भी पढ़े: Shilpa Shetty के पति Raj Kundra को मिली जमानत, बाहर आने के लिए भरना पड़ा इतना रकम

लव यात्री (Loveyatri)– साल 2018 में सलमान खान (Salman Khan) ने अपने जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड ब्रेक दिया था। इस फिल्म का नाम लव यात्री के पहले लव रात्रि (Love Ratri) था। जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) ने कोर्ट में याचिका दाखिल करवाकर मेकर्स को इस फिल्म का नाम बदलने के लिए मजबूर कर दिया था। विश्व हिंदू परिषद ने कहां था की इस फिल्म के नाम के चलते हिंदू त्यौहार नवरात्रि का अपमान हो रहा है। नतीजा बॉलीवुड के भाई जान ने ऑफीशियली ट्वीट करके इस फिल्म के नाम को ही बदल दिया था। 

मद्रास कैफे (Madras Cafe)– साल 2013 में जॉन अब्राहिम (John Abraham) की फिल्म मद्रास कैफे (Madras Cafe) को रिलीज किया गया था। इस फिल्म का नाम पहले जाफना (Jaffna) था। अब क्योंकि यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या पर आधारित थी। इसलिए इस फिल्म को भी, रिलीज होने के पहले कई विवादों का सामना करना पड़ा था। इस फिल्म का नाम जाफना से बदलकर मद्रास कैफे इसीलिए रखा गया क्योंकि, जाफना श्री लंका (Sri Lanka) में स्तिथ एक जगह का नाम है। पडोसी देश लगातार इस फिल्म को लेकर देश पर दबाव बना रहा था। मिला-जुल कर देखे तो पॉलिटिकल दबाव के चलते इस फिल्म के नाम को बदलकर रिलीज किया गया। 

गोलियों की रासलीला रामलीला (Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela)– संजय लीला भंसाली की यह फिल्म भी काफी विवादों का सामना करने के बाद थिएटर तक पहुंची थी। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को भी इस फिल्म के नाम के लिए खूब लताड़ा गया था। विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया गया कि, इस फिल्म के नाम से हिन्दुओं की भावनाओं पर सीधे-सीधे प्रहार किया जा रहा है। दिल्ली कोर्ट इस फिल्म को लगभग बैन करने ही वाला था कि, फिल्म के रिलीज के 24 घंटे पहले मेकर्स ने इस फिल्म के नाम को रामलीला (RamLeela) से बदल कर गोलियों की रासलीला रामलीला (Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela) कर दिया। 

बिल्लू (Billu)– साल 2009 में आई फिल्म बिल्लू (Billu), का पहला नाम बिल्लू बार्बर (Billu Barber) था। मुंबई के अंधेरी इलाके के बार्बर एसोसिएशन ने इस नाम के खिलाफ विरोध किया था। जिसके बाद इस फिल्म के नाम से बार्बर शब्द को हटा दिया गया था। इस ड्रामा कॉमेडी फिल्म में इरफ़ान खान (Irrfan Khan), लारा दत्ता (Lara Dutta) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक साथ नजर आए थे। इनके अलावा दीपिका पदुकोण (Deepika Padukone) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी इस फिल्म के लिए एक एक गाना फिल्माया था। 

इन फिल्मों के अलावा भी कई और ऐसी ही बॉलीवुड फिल्म है, जिनके नामों को रिलीज के पहले कई छोटे या बड़े विवादों के चलते बदलना पड़ा था। जैसे रैंबो राजकुमार (Rambo Rajkumar) का आर राजकुमार (R… Rajkumar), क्वीन ऑफ़ मुंबई हसीना (Queen Of Mumbai Haseena) का हसीना पारकर (Haseena Parkar), अमन की आशा (Aman ki Asha) का टोटल सियापा (Total Siyapaa)। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में भी हैं जिनके नामों को विवादों के बावजूद भी नहीं बदला गया। वेल नाम बदलने के बाद भी कई फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने ऑडियंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। और कई फिल्म्स ऐसी भी है जो विवादों के चलते बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। अब देखना तो यह होगा कि प्रतीक गांधी की फिल्म भवानी किस शुचि में शामिल होती है।

ये भी पढ़े: जब Madhuri Dixit से पूछा गया था कि क्या आप Anil Kapoor से करना चाहेंगी शादी, जानिए क्या था उनका जवाब?

ताज़ा ख़बरें