Matto Ki Saikil भारत के मजदूरों की कहानी करेगी बयां, Prakash Jha की एक्टिंग आपको कर देगी इमोशनल

Matto Ki Saikil Trailer : बॉलीवुड के फेमस निर्देशक प्रकाश झा जल्द ही फिल्म मट्टो की साइकिल में मजदूर के रोल से दर्शकों का दिल जितने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Matto Ki Saikil Trailer : बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और निदेशक प्रकाश झा (Prakash Jha ) ने फिल्म इंडस्ट्री को राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों से जुड़ी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। मगर अब अपने कहानी से दर्शकों का दिल जीतनेवाले प्रकाश झा अब एक्टिंग के फुल स्विंग में नजर आनेवाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म फिल्म मट्टो की साइकिल (Matto Ki Saikil) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चूका हैं। यह ट्रेलर देखने के बाद यकीनन आप भी इमोशनल जरूर हो जायेंगे। 

बात करें अगर प्रकाश झा की फिल्म मट्टो की साइकिल (Matto Ki Saikil) के इस दमदार ट्रेलर के बारें में तो इसमें मजदूर का किरदार निभानेवाले प्रकाश जहां के लिए साइकल ही उसकी दुनिया हैं। इस किरदार में प्रकाश ने खुद को बखूबी ढाल दिया है और अपने जबरदस्त एक्टिंग का सबूत दर्शकों के सामने पेश किया हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में प्रकाश झा की दमदार एक्टिंग आपको इमोशनल जरूर कर देगी कि कैसे एक मजदुर अपने रोज मर्रा जिंदगी को जीने के लिए कितने संघर्ष करता हैं। ऐसे में अब क्या मट्टो अपना जीवन बदल पाएगा, क्या आखिरकार मट्टो एक नई साइकिल खरीदने के अपने सपने को साकार कर पाएगा? यही इस फिल्म की कहानी होगी। 

वैसे आपको बता दे कि फिल्म निर्माता प्रकाश झा के पास जैसे ही इस फिल्म का ऑफर आया तो उन्होंने तुरंत झट से इसके लिए हामी भर दी। मट्टो की साईकिल (Matto Ki Saikil ) के बारें में बात करते हुए प्रकाश झा ने कहा कि, ‘ इस फिल्म की कहानी मेरे दिल को छू गयी,यह ऐसे लाचार रोजगारों की कहानी हैं जो बड़े बड़े हाईवे,रोड और ब्रिज तो बनाते हैं लेकिन उनकी खुद की जिंदगी ऐसी पथरीली रास्तो के बीच फंस के रह जाती हैं जिसकी कोई मंजिल नही होती और ना ही कोई रोशनी होती हैं। उनके जीवन में सिर्फ दर्द की अंधेर रात बच जाती हैं। यह फ़िल्म मुझे मेरे 1980 की यादों में लेकर चली गयी जब मैंने अपने कैरियर की शुरुवात डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स और ‘दामुल’ से की थी जो कि मजदूरों के हालात पर बनाई गई थी”।

आपको बता दे कि मट्टो की साइकिल में प्रकाश झा के अलावा मथुरा के प्रतिभाशाली थिएटर आर्टिस्ट अनिता चौधरी,डिम्पी मिश्रा, आरोही शर्मा और इधिका रॉय भी है। इस  फिल्म का प्रीमियर 2020 में 25 वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हुआ था। यह फिल्म सिनेमाघरों में 16 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें :Anupam Kher ने Aamir Khan की Laal Singh Chaddha की लगाई क्लास, कही यह बात

ताज़ा ख़बरें