Prabhas की फिल्म Project K दो भागों में होगी रिलीज

फिल्म का बजट बढ़ने के कारण मेकर्स ने इस फिल्म को दो भागों में रिलीज करने का फैसला किया है। यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी।

Project K: प्रभास की आगामी फिल्म जिसका वर्किंग टाइटल ‘प्रोजेक्ट के’ है, यह फिल्म दो भागों में रिलीज की जायेगी। यह एक इंडियन साइंस फिक्शन फिल्म हैं। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म का बजट काफी बड़ा हो रहा है और फिल्म काफी लंबी हो रही है, तो इसलिए यह फिल्म दो भागों में रिलीज की जायेगी। फिल्म का पहला भाग साल 2024 के बीच में सीधे सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। हालांकि, अभी दूसरे भाग की रिलीज डेट को तय नहीं किया गया है।

इस फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला इसलिए किया, क्योंकि यह फिल्म काफी बड़ी हो रही है। इसलिए इस फिल्म को अब दो भागों में बनाया जायेगा। फिल्म की कहानी को आगे आने वाले समय में रखा गया है। फिल्म की कहानी को मूलत: तृतीय विश्व युद्ध में रखा गया है। पहले भाग में फिल्म की मूल कहानी को तैयार किया जायेगा। उसके बाद दूसरे भाग मेंं कहानी का परिणाम दिखाया जायेगा। 

बता दें कि, इस फिल्म को नाग अश्विन द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म को सी. अश्विनी दत्त द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में प्रभास मुख्य किरदार में हैं। सूत्रों के अनुसार उन्हें इस फिल्म में एक सुपरहीरो की तरह दिखाया जायेगा। वहीं अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में एक अहम किरदार में है। उनका किरदार भी काफी पॉवरफुल दिखाया जायेगा। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, और दुलकर सलमान भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए का है। यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जायेगा। 

‘प्रोजेक्ट के’ भारतीय सिनेमा की पहली हाई-ओक्टेन साइंस फिक्शन फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में पहले कभी ना देखे जाने वाले एक्शन सीन और हाई-लेवल का वीएफएक्स देखने को मिलेगा। इस फिल्म का वीएफएक्स हॉलीवुड में काम करने वीएफएक्स आर्टिस्टों ने तैयार किया है।

वर्कफ्रंट की बात करे तो प्रभास आखिरी बार फिल्म राधे श्याम में नजर आए थे, जोकि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। वे ‘प्रोजेक्ट के’ के अलावा स्प्रिट, आदिपुरुष, सालर और रावणम में नजर आयेंगे।

ये भी पढ़ें:Prabhas की आने वाली वो आठ फिल्में जो बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख देंगी

ताज़ा ख़बरें