धाकड़ बनने के चक्कर में औंधे मुंह गिरी Parineeti Chopra, कोड में छिपकर रह गई Code Name Tiranga की कहानी

Code Name Tiranga Twitter Review : परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू पहली बार फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' से एक साथ आए हैं। यह फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जाने पहले दिन इस फिल्म को ऑडियंस ने कैसा रिस्पांस दिया है। पढ़ें पूरी खबर।

Code Name Tiranga Twitter Review : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म कोड नेम तिरंगा (Code Name Tiranga) ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दिया है। l इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक्टर आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी (Doctor G) भी रिलीज हुई है। ऐसे में इस फिल्म को देख चुके दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर अपना रिएक्शन दिया है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा एक एजेंट किरदार में नजर आ रही है। उनके किरदार को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।

कोड नेम तिरंगा फिल्म को लेकर ऑडियंस मिलाजुला रिस्पांस दे रही है। फिल्म कोड नेम तिरंगा (Code Name Tiranga) एक ऐसे एजेंट की कहानी है जो देश के लिए एक मिशन पर जाएगी। जी हां, इस बार इस फिल्म का हीरो कोई मेल एक्टर नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा के किरदार का नाम दुर्गा है, जो कि एक एजेंट की भूमिका में दिखाई दे रही है। ऐसे में आतंकवादी को पकड़ने के मिशन पर उनकी मुलाकात हार्डी संधू (Hardy Sandhu) से होती है। इसके बाद इस फिल्म में क्या कुछ होता है यही इसकी कहानी है। अब सोशल मीडिया पर लगातार ऑडियंस इस फिल्म को लेकर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

देखें ट्वीट : 

कोड नेम तिरंगा (Code Name Tiranga) को रिभु दास गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पंजाब के मशहूर एक्टर और सिंगर हार्डी संधू अहम किरदार में नजर आए हैं । इस फिल्म में स्टार कास्ट की एक्टिंग तो काफी अच्छी है, मगर फिल्म से कहानी का कोड गायब हो गया है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कड़ा मुकाबला आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी से हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Doctor G बनकर Ayushmann Khurrana ने ऑडियंस को किया इम्प्रेस,ओटीटी पर देखने की दर्शकों ने कर दी डिमांड

ताज़ा ख़बरें