Major Sandeep Unnikrishnan: शहीद मेजर के जन्मदिन पर जानें उनकी बायोपिक से जुड़ी ख़ास बातें

शहीद मेजर संदीप उन्‍नीकृष्‍णन के जीवन पर आधारित बायोपिक 'मेजर' 27 मई 2022 को रिलीज होने वाली हैं। आज हम आपको इस बायोपिक से जुड़ी कुछ दिलचस्प और ख़ास बात बताने वालें हैं।

Major Sandeep Unnikrishnan Biopic: शहीद मेजर संदीप उन्‍नीकृष्‍णन (Major Sandeep Unnikrishnan) का जन्मदिन 15 मार्च 1977 को केरल के कोझीकोड में हुआ था। उन्होंने अपना जीवन देश पर न्यौछावर कर दिया। मालूम हो वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे। आज हम आपको शहीद मेजर संदीप उन्‍नीकृष्‍णन (Major Sandeep Unnikrishnan Biopic) के बायोपिक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। मेजर संदीप उन्‍नीकृष्‍णन मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलें में शहीद हो गए थे। 26 नवंबर 2008 को जब मुंबई पर आतंकी हमला हुआ तो मेजर संदीप की उम्र बस 31 साल थी।

शशि किरण निर्देशित ‘मेजर’ (Major) एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन से प्रेरित है, जिन्होंने 26/11 हमले के दौरान ताज होटल में कई बंधकों को बचाया था। फिल्म ‘मेजर’ में एक्टर अदिवि शेष (Adivi Sesh) मेजर संदीप की भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा इस फिल्म में सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar), शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala), प्रकाश राज (Prakash Raj), रेवती (Revathi) और मुरली शर्मा (Murali Sharma) मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस बायोपिक में संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन और भारतीय सेना के साथ उनके कार्यकाल को बखूबी दिखाया जाएगा।

बीते दिनों इस फिल्म के मेकर्स ने पर्दे के पीछे के सभी एक्शन की एक झलक देते हुए एक वीडियो साझा किया था। यह क्लिप दर्शकों को 2008 के मुंबई आतंकी हमलों की ओर ले जाती है। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाने वाले आदिवासी शेष को वीडियो की शुरुआत में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “ऊपर मत आओ। मैं उन्हें संभाल सकता हूं”.

फिल्म मेजर के जरिये हम शहीद मेजर संदीप उन्‍नीकृष्‍णन के जीवन के बारें में और भी ज़्यादा गेहराइयों से जानेंगे। क्युकी दुनिया केवल यह जानती है कि वह कितने वीर थे और अपने अंतिम क्षणों में उनकी मृत्यु कैसे हुई। इस फिल्म में दिखाया जाएगा 26/11 आतंकी हमलें से पहले उनका जीवन कैसा था। उन्हें किस चीज़ का ज्यादा शौख था। इस हमलें में शामिल होने से पहले वो कहा थे उनकी पोस्टिंग कहा थीं। इसी तरह उनकी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातों को इस फिल्म में दिखाया जाएगा।

आज भी देश मेजर संदीप उन्‍नीकृष्‍णन के योगदान को नहीं भुला पाया है न कभी भूल पाएगा। उनके अंतिम संस्‍कार के समय लाखों लोगों का हुजूम इकट्ठा था और उनके साथी आज भी उन्हें याद करते हैं। बेंगलुरु के रहने वाले मेजर संदीप को बचपन से ही फौज में जाने की इच्‍छा थी। वह स्‍कूल में हमेशा फौजी कट हेयरस्‍टाइल ही रखते थे। उनके पिता के उन्नीकृष्णन इसरो से रिटायर ऑफिसर हैं और मां एक गृहणी। मेजर संदीप ने बेंगलुरु के फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्‍कूल से पढ़ाई पूरी की थी।

शहीद मेजर संदीप उन्‍नीकृष्‍णन की बायोपिक 27 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मेजर संदीप की भूमिका में बहुत ही टैलेंटेड एक्टर अदिवि शेष नजर आएंगे। जो इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें: Bachchhan Pandey Gulal: ’BP’ ब्रांडेड गुलाल संग इस होली रंगें खुद को अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ के रंग

ताज़ा ख़बरें