NCB के दो अफसर हुए सस्पेंड, Bharti Singh समेत इन तीन लोगों के ड्रग्स केस की कर रहे थे जांच

एनसीबी ने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिम्बाचिया और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के मामले की जांच कर रहे थे।

NCB Suspended 2 Officers: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स एंगल पर जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने अपने ही दो अफसरों पर एक्शन लिया है। आपको मालूम हो सुशांत केस से ड्रग्स एंगल (Drugs Angle) जुड़ने के बाद से NCB बहुत ही बारीकी से जांच कर रही है। इस जांच-पड़ताल के बीच एनसीबी के निशाने पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज आए। वही अब ऐसी खबर एनसीबी ने अपने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। ये दोनों अधिकारि कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh), उनके पति पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) के मामले की जांच कर रहे थे।

खबरों के मुताबिक एनसीबी ने जमानत की अर्जी की सुनवाई में असफल होने के बाद दो अफसरों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि मुंबई की एक अदालत ने कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की ओर से दायर एक मामले में जमानत दे दी थी। दोनों पति-पत्नी को 15-15 हजार निजी मुचलके पर जमानत मिली है। उन्हें चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का निर्णय लिया गया था।

ये भी पढ़े: MDH मसाले वाले महाशय धर्मपाल का हार्ट अटैक से निधन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

NCB Suspended 2 Officers

भारती सिंह (Bharti Singh) और उसके पति हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) पर ड्रग्स लेने का आरोप है। दोनों के घर से एनसीबी ने छापेमारी कर मारिजुआना (गांजा) बरामद किया था। इसके बाद पहले भारती की गिरफ्तारी हुई थी, उसके बाद घंटों पूछताछ के बाद एनसीबी ने भारती के पति हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया था। हर्ष को एनसीबी ने अंधेरी पश्चिम में उनके घर और कार्यालय पर छापे के बाद गिरफ्तार किया था। भारती के घर से 86.50 ग्राम मारिजुआना जब्त किया गया है।

मालूम हो, एनसीबी ने ड्रग्स मामलें में कई बड़े नामी सितारों से पूछताछ की है। जिसमे दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल हैं।

ताज़ा ख़बरें