Aryan Khan की गिरफ्तारी के बाद समीर बने ‘Sameer Dawood Wankhede’

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक सेंट्रल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेडे को मिला नया नाम, जो अब सुर्खिया बटोर रहा है।

Sameer Dawood Wankhede: समीर दाऊद वानखेडे यह नाम सुनकर कुछ लोग मुस्कुराते हैं तो कुछ लोग आग बबूला हो जाते हैं। बॉलीवुड की किसी सुपरहिट फिल्म की कहानी से कम नहीं है, एमसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की कहानी। जब से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी की है, तब से समीर हर रोज सुर्खियों में शामिल हो जाते हैं। मुंबई में ड्रग्स मामले में जांच कर रहे नारकोटिक सेंट्रल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेडे के नये नाम ने सुर्खिया बटोरनी शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) सोशल मीडिया के जरिए समीर वानखेडे को लताड़ रहे हैं। और एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर उन्हें घेरने की कोशिश कर रहे है। जिसके बाद समीर की पत्नी अभिनेत्री क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) ने बयान दिया और कहा “मेरे पति झूठे नहीं है ईमानदार हैं। “

आज राज नेता नवाब मलिक ने एक और ट्वीट कर समीर वानखेडे पर निशाना साधा। नवाब मलिक ने ‘निकाहनामा’ (Nikahnama) शेयर किया और लिखा “समीर दाऊद वानखेडे का निकाहनामा है जो डॉक्टर शबाना कुरेशी साथ हुआ था। 7 दिसंबर 2006 को यह निकाह संपन्न हुआ था लोखंडवाला कंपलेक्स अंधेरी वेस्ट मुंबई में।”

यह भी पढ़े: NCB अफसर Sameer Wankhede के पिता Dnyandev Wankhede ने Nawab Malik पर साधा निशाना

अब आपको बता दें कि आखिर नवाब मलिक ने यह क्यों किया। दरअसल आज से 3 दिन पहले यानी 25 अक्टूबर को समीर वानखेडे की बीवी अभिनेत्री क्रांति रेडकर ने ट्वीट किया था। और उस ट्वीट में क्रांति रेडकर ने लिखा, “मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिंदू हैं। हमने धर्म परिवर्तन कभी नहीं किया। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। समीर के पिता भी हिंदू हैं, जिन्होंने मुस्लिम महिला से विवाह किया था, जो अब इस दुनिया में नहीं है। समीर की पहली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी। और साल 2016 में तलाक हुआ था। और हमारी शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत साल 2017 में हुई थी।”
क्रांति रेडकर के इसी ट्वीट के जवाब के तौर पर नवाब मलिक ने समीर का ‘निकाहनामा’ ट्वीट कर दिया और सुर्खियों का हिस्सा बन गए।

क्रांति रेडकर के इस ट्वीट के पहले एनसीबी ऑफिसर समीर पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। क्योंकि राजनेता नवाब मलिक ने समीर की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगा दिए थे। और किंग खान के फैंस भी लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करते हुए एनसीबी अफसर समीर की निंदा कर रहे थे। पिछले दिनो शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुवा। जिसमे वह पहली बार मीडिया के सामने आये, आर्यन की गिरफ्तारी के बाद। जिस वीडियो को देख उनके चाहने वालों के दिल को ठेस पंहुचा। अब बात आर्यन खान की करें तो अभी तक उन्हें बेल नहीं मिली है। आने वाले 28 तारीख को सुनवाई की जाएगी और तब फैसला किया जाएगा आर्यन खान की बेल को लेकर।

यह भी पढ़े: Drugs Case में जांच कर रहे NCB ऑफिसर Sameer Wankhede एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

ताज़ा ख़बरें