Mulayam Singh Yadav पर बनी थी यह फिल्म, जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्सों के खुले थे राज

Mulayam Singh Yadav Passes Away : उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय नेता और 'धरतीपुत्र' के नाम से मशहूर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया। नेता मुलायम सिंह यादव के जिंदगी पर फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' बनी है, जिसमें उनके जिंदगी के हर पहलू को दिखाया गया है। पढ़ें पूरी खबर।

Mulayam Singh Yadav Passes Away : अपने दमखम और नीतियों से राजनीति की दुनिया में समाजवादी पार्टी की स्थापना करने वाले और धरतीपुत्र नाम से जाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का निधन हो गया। वह लंबे समय से काफी बीमार चल रहे थे। 10 अक्टूबर को 82 साल के मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है। ‘नेताजी’ के निधन की खबर को सुन हर कोई सदमे में है। उनकी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही। मगर उन्होंने राजनीतिक दुनिया में अपना ऐसा सिक्का जमाया की उन पर फिल्म बनानी पड़ गई।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जीवनी पर साल 2021 में फिल्म ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ बनाई गई थी। इस फिल्म में मुलायम सिंह यादव के शुरुआती दिनों से लेकर उनके राजनीतिक सफर तक के हर पहलू को बारीकी से दिखाया गया है। यही नहीं बल्कि इस फिल्म में नेताजी के पहलवानी दौर को भी दिखाया गया है।

एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुलायम सिंह यादव के पिता अपने बेटे को पहलवान बनाना चाहते थे। और इसी वजह से कुछ समय तक के लिए उन्होंने कुश्ती भी की थी। एक कुश्ती प्रतियोगिता में मुलायम सिंह की मुलाकात उस दौरान नाथूराम से हुई थी, और यहीं से उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत हुई थी। इस फिल्म में यह बखूबी दिखाया गया है कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के राजनीतिक सफर में नाथूराम, राम मनोहर लोहिया और चौधरी चरण सिंह ने किस तरह अहम योगदान दिया था। इस फिल्म में उनके जिंदगी की कई पहलुओं को अच्छी तरह से दिखाया गया। यही नहीं बल्कि इस फिल्म में उनके मुख्यमंत्री बनने के सफर में उनकी पहली पत्नी मालती देवी के योगदान को भी दिखाया गया है। हालांकि इस फिल्म में उनकी दूसरी पत्नी साधना का जिक्र कहीं भी नहीं किया गया है। इस फिल्म में नेताजी मुलायम सिंह यादव किस तरह से अपने राजनीतिक करियर में आगे बढ़े और बड़े-बड़े नेताओं का ध्यान किस तरह उन्होंने अपनी और खींचा यह इस फिल्म में दिखाया गया है।

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जीवनी पर बनी फिल्म ‘ मैं मुलायम सिंह यादव’ (Main Mulayam Singh Yadav) में उनके किरदार को एक्टर अमित सेठी ने निभाया था। इस फिल्म को सुवेंदु घोष ने डायरेक्ट किया था। वहीं इस फिल्म में उनकी पहली पत्नी मालती देवी के किरदार में सना अमीन शेख, उनके भाई शिवपाल यादव के किरदार में मिमोह चक्रवर्ती, रामगोपाल यादव के किरदार में गोपाल के सिंह, उनके पिता के किरदार में अनुपम श्याम और माता के किरदार में जरीना वहाब नजर आए थे।

यह भी पढ़ें : साउथ इंडियन लुक में Shehnaaz Gill ने अपने हुस्न से गिराई बिजली, कांजीवरम साड़ी पहन इंटरनेट पर लगाई आग

ताज़ा ख़बरें