Mithun Chakraborty नहीं है Corona Positive, बेटे मिमोह ने एक्टर की पॉजिटिव होने की ख़बर को बताया गलत

मिथुन चक्रवर्ती की पॉजिटिव होने की खबरों को मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) ने झूठा और महज़ अफवाह बताया है। एक बयान जारी कर मिमोह ने बताया कि एक्टर कोविड पॉजिटिव नहीं हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Mithun Chakraborty Corona News: सोशल मीडिया पर हाल ही में खबर आई कि बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं और घर पर ही क्वारंटाइन हैं। लेकिन एक्टर के बेटे मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) ने इन खबरों को झूठा और महज़ अफवाह बताया है। एक बयान जारी कर मिमोह ने बताया कि एक्टर कोविड पॉजिटिव नहीं हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं।

मिल रही खबर के मुताबिक मिमोह (Mimoh Chakraborty) ने अपने बयान में कहा, ‘पापा बिल्कुल ठीक हैं। वो फिलहाल एक शो के लिए और बंगाल के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। भगवान की कृपा से और उनके फैंस के प्यार और दुआओं की वजह से वो पूरी तरह स्वस्थ हैं। वो हर दिन बहुत मेहनत कर रहे हैं पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहे हैं। सिर्फ कोविड पॉजिटिव होने पर ही नहीं, हमें वैसे भी सारे निर्देशों का अच्छे से पालन करना होगा। ये एक युद्ध है और हमें इस महामारी से हारना नहीं है”.

ये भी पढ़े: हनुमान जयंती के मौके पर Rhea Chakraborty ने शेयर किया हनुमान चालीसा की फोटो, आगे दिया ख़ास कैप्शन

हलाकि इससे पहले फिल्मफेयर ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी मिथुन (Mithun Chakraborty) कोविड 19 (Covid-19) पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन कुछ देर बाद ही फिल्म फेयर ने इस खबर को गलत बताते हुए एक और ट्वीट किया जिसके साथ उन्होंने एक्टर का बयान भी शेयर किया। वेबसाइट से बातचीत में मिथुन ने कहा, ‘एक महीने तक चुनाव की कैम्पेनिंग करने के बाद अब मैं छुट्टियां एंजॉय कर रहा हूं। वो अपने पसंदीदा खाने के साथ’। आपको बता दें मिथुन बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए पश्चिम बंगाल में चुनाव कैंपेन करते दिखाई दिए थे।

Mithun Chakraborty Corona News

मिथुन के खिलाफ दर्ज हुई थी शिकायत

कुछ दिन पहले मिथुन (Mithun Chakraborty) चक्रवर्ती की एक सभा के कारण विवाद भी पैदा हो गया था। मालदा वैष्णवनगर में उस जनसभा में 5-6 हजार लोग उपस्थित थे। भाजपा की ओर से भी अपील की गई ताकि कम लोग आएं, लेकिन मिथुन को देखने के लिए उस दिन सभा स्थल में भीड़ उमड़ पड़ी थी। उनमें से ज्यादातर के चेहरे पर मास्क नहीं थे। सभा में मौजूद बीजेपी समर्थकों के साथ मिथुन ने भी हाथ मिलाया था और उस दृश्य के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, तृणमूल ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। दूसरी ओर, जिला मजिस्ट्रेट ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे दिया था।

‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ में दिखेंगे मिथुन

वर्क फ्रंट की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने आखिरी बार अपकमिंग फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की शूटिंग की थी। उनके फैंस इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बरें