‘लेडी सचिन’ के नाम से मशहूर Mithali Raj ने हासिल की है कई उपलब्धियां

फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक में एक्ट्रेस तापसी पन्नू मुख्य भूमिका निभा रही है

Shabaash Mithu: क्रिकेट  को लेकर देशभर में अक्सर ही काफी जोश लोगो में देखा जाता रहा है। विमेंस क्रिकेट टीम को लेकर लोगो में क्रेज़ भले ही धीरे-धीरे बढ़ा हो लेकिन अब विमेंस क्रिकेट टीम की चर्चाये काफी होती है और लोगो में  विमेंस क्रिकेट मैचेस देखने का उत्त्साह बढ़ता जा रहा है। इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की कई ऐसी प्लेयर्स है है जिन्होंने अपने खेलने के अंदाज से लोगो के बीच में अपनी एक खास पहचान बनायीं है। मशहूर क्रिकेटर  मिताली राज के जीवन पर बन रही उनकी बायोपिक फिल्म ‘शाबाश मिठू’ में एक्ट्रेस तापसी पन्नू उनका किरदार निभा रही है। तापसी के लिए मिताली का किरदार निभाना एक चुनौती से कम नहीं रहा है। 

फिल्म को लेकर मिताली के फैंस काफी उत्तशुक है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने फिल्म में अपनी इस भूमिका को निभाने के लिए काफी मेहनत की है। जिसके बारे में वे अक्सर ही इंटरव्यू में बताती आयी है।

मिताली राज ने अपने क्रिकेट मैच करियर में कई रिकार्ड्स बनाये है। 1999 में महज 16 साल की उम्र में मिताली ने अपने करियर की शुरुवात की। 12 टेस्ट मैच ,230 वनडे और 89 टी-20 मैच खेल चुकी है। टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और वनडे में 7 शतक बना चुकी है। टी-20 में सबसे तेज 2000 रन बनाये है। एकदिवसीय मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाडी रह चुकी है मिताली। इसके अलावा 2005 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी। इसके बाद 2010 से 2012 तक आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में पहली पोजीशन में रही। टीम इंडिया के लिए दस हजार से ज्यादा रन बनाया। 2000 में भारत के लिए पहले विश्व कप खेला। मिताली ने छह वर्ल्ड कप खेले। क्रिकेट और डांस की शौकीन मिताली को ‘लेडी सचिन’ के नाम से भी जाना जाता है। 

मिताली ने कई अवार्ड्स अपने नाम किये है। 2003 में अर्जुन पुरस्कार, 2015 में पद्म श्री जैसे सम्मान मिताली ने अपने नाम किये है। फिल्म ‘शाबाश मिठू’ 15 जुलाई से सिनेमाघरों में दस्तक दे रहे है।

ये भी पढ़े: Shamshera से रिलीज हुआ Fitoor गाना, Ranbir Kapoor और Vaani Kapoor के रोमांस ने पानी में लगाईं आग !

ताज़ा ख़बरें