Kangana Ranaut और Navneet Rana का बयान हो रहा हैं वायरल, क्या Uddhav Thackeray को लगा ‘नारी श्राप’?

महाराष्ट्र में मचे सियासी संकट के बीच अमरावती से सांसद नवनीत राणा और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के कुछ पुराने बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसपर सोशल मीडिया पर जमकर बयानबाजी देखने को मिल रही हैं।

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में इन दिनों पॉलिटिकल विवाद चालू हैं। इस विवाद का असर राज्य के सीएम पर जबरजस्त देखने को मिल रहा हैं। जी हां…राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की कुर्सी पर खतरों के बादल मंडरा रहे हैं। शिवसेना के विधायक और मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) लगातार अपना बगावती रुख अपनाए हुए हैं। महाराष्ट्र में मचे सियासी संकट के बीच अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के कुछ पुराने बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसपर सोशल मीडिया पर जमकर बयानबाजी देखने को मिल रही हैं।

इस वजह से हुआ था महाराष्ट्र में विवाद

महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार के दौरान सांसद नवनीत राणा हनुमान चालीसा विवाद के बाद जेल गई थीं तो एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर को BMC की कार्रवाई में तोड़ा गया था। जिसके बाद नवनीत राणा और कंगना ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला था। अब नवनीत राणा और कंगना रनौत के बयान सुर्खियों में हैं।

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच कंगना रनौत का बयान भी वायरल हो रहा है। कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ठाकरे सरकार पर हमला बोला था। इस बीच बीएमसी ने कंगना के घर पर कार्रवाई की थी।

कंगना ने उद्धव ठाकरे को चैलेंज दिया था। कंगना ने कहा था, ‘उद्धव ठाकरे ये जो आतंक है, अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ। जय हिंद जय महाराष्ट्र। वहीं बीएमसी (BMC) की कार्रवाई के बाद कंगना ने कहा था कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा, ये वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता।

जिसके बाद मुंबई से अमरावती तक उनका विरोध शुरू हुआ था। विवाद बढ़ने के बाद राणा दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज हुआ और बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राणा दंपत्ति 13 दिन तक जेल में रहीं थीं। जेल से बाहर निकलने के बाद भी नवनीत राणा के तेवर पहले जैसे ही थे।

उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और सीएम ठाकरे को चुनाव लड़ने की चुनौती दी। ताजा राजनीतिक संकट के बाद भी नवनीत राणा विमान में हनुमान चालीसा का पाठ करती दिखीं। नवनीत राणा ने CM ठाकरे को चुनौती दी थी कि वह लोगों के बीच जाएं और चुनाव जीतकर दिखाए। आपके सामने मैं खड़ी रहूंगी और आपको जीतकर दिखाना है।

ये भी पढ़ें: Samantha ने एक्स हस्बैंड के अफेयर पर क्या कहा और Amitabh Bachchan की कैसी तस्वीर हुई वायरल

ताज़ा ख़बरें