Sridevi नहीं था एक्ट्रेस का असली नाम, जानें किस एक्टर से हवा-हवाई गर्ल ने रचाई थी शादी

Sridevi Unknown Facts : बॉलीवुड के दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी है। जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Sridevi Unknown Facts : बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) भले ही आज दुनिया में ना हो, मगर आज भी उनके फैंस उनको बेहद याद करते हैं। आपको बता दें कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था। श्रीदेवी ने बतौर कलाकार काम करना छोटी उम्र में ही शुरू कर दी थी। आपको बता दें कि सिर्फ हिंदी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि श्रीदेवी तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी थी। आज उनके बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको बताएंगे श्रीदेवी से जुड़ी कुछ किस्सों के बारे में…

दरअसल आपको बता दें कि बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) का असली नाम अम्मा अयापन्न यंगर था, मगर फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। महज 4 साल की उम्र से एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने हिंदी के साथ साथ तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ इंडस्ट्री में भी काम किया है। अपने एक्टिंग के दम पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी। अपने फिल्मी करियर के दौरान श्रीदेवी की जोड़ी बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और जितेंद्र के साथ काफी सुपरहिट रही। जहा जितेंद्र के साथ श्रीदेवी ने 16 फिल्मों में काम किया था, तो वहीं एक्टर अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी ने 14 फिल्मों में काम किया। 

साल 1970 में एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) ने तेलुगु फिल्म मां नन्ना निर्दोषी (Maa Nanna Nirdoshi) , 1976 में तमिल फिल्म कंधन करुणाई, और 1972 में हिंदी फिल्म रानी मेरा नाम से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उनका चुलबुला अंदाज उनके फैंस को बेहद ज्यादा पसंद आता था। एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपनी जिंदगी में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है जिनमें सदमा, नगीना, मिस्टर इंडिया, चांदनी, चालबाज, लम्हे, जुदाई, इंग्लिश विंग्लिश, मॉम, निगाहें, लाडला, फरिश्ते, रूप की रानी चोरों का राजा सहित कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ दी है । 

एक्ट्रेस श्रीदेवी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी है। बॉलीवुड के दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती साल 1984 में आई फिल्म जाग उठा इंसान में एक साथ नजर आए थे, और यहीं से इन दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हुई थी। कहा जाता है कि इन दोनों ने गुपचुप तरीके से एक दूसरे से शादी कर ली थी। मगर यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और फिर साल 1988 में इन दोनों ने एक दूसरे से अपनी राहें अलग कर ली। तो ही बाद में फिर श्रीदेवी ने साल 1996 में बोनी कपूर से शादी रचा ली और फिर इनसे उन्हें दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हुई।

यह भी पढ़ें :  इस दिन रिलीज होगी Pankaj Tripathi की Criminal Justice 3

ताज़ा ख़बरें