Salman Khan के असली नाम और पहले काम से लेकर लकी चार्म तक, जानें एक्टर से जुड़े ख़ास सीक्रेट्स

Salman Khan Unknown Secrets : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जन्मदिन के ख़ास मौके पर जानें उनके लाइफ से जुड़े ख़ास और अनसुने सीक्रेट्स। पढ़ें पूरी खबर।

Salman Khan Unknown Secrets : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। भाईजान सलमान खान का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना अलग रौब हैं। एक्टर को इंडस्ट्री का गॉडफादर भी कहा जाता हैं। एक्टर की अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है। सलमान खान के जन्मदिन के खास मौके पर हर कोई उन्हें शुभकामनाएं देते नही थक रहा है। 27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान खान ने 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से इंडस्ट्री के कदम रखा हैं। इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था। इसके बाद सलमान खान अपने फिल्मी करियर में बस आगे बढ़ते चले गए और आज इस मुकाम पर है कि वह करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। भाईजान आज इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाते हैं। उनसे जुड़ी हर बात को जानने में फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। ऐसे में आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे सलमान खान के लाइफ से जुड़े 10 सीक्रेट्स। 

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर दबंग खान बनकर राज करनेवाले सलमान खान (Salman Khan) का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान हैं। उनका यह नाम उनके पिता सलीम खान और दादा अब्दुल रशीद खान के नाम से मिलकर बना है। 

मीडिया रिपोर्ट्स को माने तो कहा जाता है कि एक्टर सलमान खान ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है। बचपन में एक्टर काफी शरारती थे और फिर पढ़ाई छोड़ उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमाया और आज वह सुपरस्टार बन गए।

फिल्मों में हीरो के तौर पर काम करने से पहले एक्टर सलमान खान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया हैं। 1988 में आई फिल्म फलक को सलमान खान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया हैं

वैसे सलमान खान मशहूर निर्देशक जेके बिहारी के पास काम मांगने गए तो उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर नही बल्कि एक्टर के तौर पर फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी ‘ में काम करने का मौका मिला और फिर यही से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

फिर फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सलमान खान (Salman Khan) को फिल्म बाजीगर ऑफर की गई , मगर उन्होंने तब नेगेटिव रोल करने से साफ मना कर दिया।

सलमान खान के हाथ में हमेशा टार्कोइस कलर का ब्रेसलेट पहनते है । कहा जाता है कि साल 2002 में सलमान खान को यह ब्रेसलेट उनके पिता सलीम खान ने दी थी और यह उनका लकी चार्म मानते हैं।

यह बात बेहद कम ही लोग जानते है कि अपनी एक्टिंग से सबके दिलों पर राज करनेवाले एक्टर सलमान खान को पेंटिंग का काफी शौक हैं। यही  नहीं बल्कि भाईजान सिंगिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग का भी शौक रखते हैं। सलमान खान ने फिल्म बाघी, चंद्रमुखी और वीर खुद लिखी है।

सलमान खान ने कई फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस दिया है और इसकी वजह से वह इंडस्ट्री के इकलौते एक्टर हैं उन्होंने कई फिल्मों में कैमियो कर फिल्म को सुपरहिट किया हैं।

सलमान खान ने दबंग की शूटिंग के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) से माफी भी मांगी थी। फिल्म दबंग की शूटिंग के दौरान सलमान खान का हाथ गलती से सोनू सूद के नाक पर लग गया था, जिसकी वजह से उनकी नाक टूट गई थी और फिर इसलिए भाईजान ने सोनू से माफी मांगी थी।

शुरुआती दौर में जब सलमान खान काम की तलाश में थे तब उन्होंने अपना पोर्टफोलियो कई जगह दिया था, ऐसे में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने जब सलमान खान को देखा तो उन्हें अपने ऑफिस बुलाया। तभी डायरेक्टर ने अपनी फिल्म ‘मैंने प्यार किया ‘ के लिए एक्टर दीपक तिजोरी और पीयूष मिश्रा को लेने के प्लान कर रहे थे , मगर बाद में यह फिल्म सलमान खान को मिली।

यह भी पढ़ें :Ranveer Singh, Hrithik Roshan और Tiger Shroff एक साथ बॉक्स ऑफिस पर करेंगे धमाका, The Transporter के हिंदी रीमेक में आयेंगे नजर

ताज़ा ख़बरें