The Kashmir Files: कर्नाटक सहित कई राज्‍यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म, कश्मीरी पंडितों का दुःख पीड़ा देख लोगों में मची खलबली

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार 13 मार्च को हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकारों का अनुसरण करते राज्य में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री किया।

The Kashmir Files Box Office Collection: जम्‍मू-कश्‍मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बीते 3 दिनों में 27 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब तक देश के पांच राज्य इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर चुके हैं। उधर, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर सियासत शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। गोवा और राजस्थान समेत कुछ राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर विचार किया जा रहा है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने रविवार 13 मार्च को हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकारों का अनुसरण करते राज्य में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री किया। बता दें कि आज सिनेमा स्क्रीनिंग पर जीएसटी वसूला जाता है। इससे पहले, एंटरटेनमेंट टैक्स वसूला जाता था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोम्मई और उनकी पार्टी और कैबिनेट के सहयोगी रविवार रात बैंगलुरु में फिल्म देखने गए थे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कही ये ख़ास बात

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स 80 और 90 के दशक में कश्मीर में जो कुछ हुआ था, उसके बारे में सच्चाई बयां करती है। मुझे उम्मीद है कि सभी कश्मीरी पंडितों को उनकी जमीन, संपत्ति वापस मिल पाएगी और वे वहीं बस पाएंगे। राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है.’

‘द कश्मीर फाइल्स’ हुई टैक्स फ्री

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी लीडर प्रमोद सावंत ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद कहा कि गोवा में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा। राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के विधायक भंवर लाल शर्मा का कहना है कि सरकार को राज्य में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करना चाहिए। मैं इस मामले में मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखूंगा।

बात फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की करे तो इस फिल्म के बहाने एक बार फ‍िर कश्‍मीर पंडितों का मामला सामने आया है। वही फ‍िल्‍म में अनुच्‍छेद 370 का और कांग्रेस का जिक्र होने से इसका सियासी फलक बड़ा हो गया है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को बाक्‍स आफिस पर शानदार रिस्पान्स मिल रहा है। सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफार्म्स पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। इस फ‍िल्‍म को लेकर कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्‍यारोप का जंग भी शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें: Hello Hall Of Fame Awards 2022: शमिता शेट्टी, राकेश बापट, करण सिंह ग्रोवर और अन्य सेलेब्स ने अपने शानदार लुक से लूटा सबका दिल

ताज़ा ख़बरें