Kareena Kapoor की ‘Porsche Car’ को Kerala Police ने किया जब्‍त, जानिए क्या हैं पूरा मामला

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के नाम पर रजिस्टर हुई एक Porsche कार को फ्रॉड केस के आरोपी मोनसन मावुंकल (Monson Mavunkal) के पास से जब्त किया गया है।

Kareena Kapoor Khan Porsche Car Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के नाम पर रजिस्टर हुई एक Porsche कार को फ्रॉड केस के आरोपी मोनसन मावुंकल (Monson Mavunkal) के पास से जब्त किया गया है। मोनसन मावुंकल को केरल पुलिस (Kerala Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कीमती प्राचीन कालीन वस्तुओं को चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अब मोनसन मावुंकल के पास यह लग्जरी कार मिली, जो करीना कपूर के मुंबई के पते पर रजिस्टर हुई हैं।

मिल रही जानकारी के मुताबिक केरल पुलिस ने जब मोनसन मावुंकल (Monson Mavunkal Photo) की संपत्त‍ि की जांच की तब इसमें एक पोर्शे बॉक्‍सटर लग्‍जरी कार भी जब्‍त की। यह कार अभी चेरथला पुलिस स्‍टेशन (Cherthala Police Station) में है। इस कार के कागजात तलाशे गए तो पुलिस को इस पर करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan Porsche Car Case) का नाम मिला। इतना नहीं, इसमें करीना कपूर के पिता का नाम भी रणधीर कपूर लिखा हुआ है और पता भी हिल रोड, बांद्रा मुंबई का है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस ने जो पोर्शे कार को कब्‍जे में ले लिया है। उसका रजिस्‍ट्रेशन नंबर महाराष्‍ट्र का है। इसी के साथ ही पुलिस ने मोनसन के पास से ऐसी 20 गाड़‍ियां बरामद की हैं। मोनसन मावुंकल बीते कुछ दिनों से कई मशहूर हस्तियों, राजनेताओं और कई टॉप पुलिस अफसरों को ठगने के कारण चर्चा में है। आपको बताते चले 52 साल के मावुंकल की गिरफ्तारी अनूप वी अहमद, याकूब पुराइल, एम टी शमीर, सिद्दीकी पुराइल, सलीम एडाथिल और शैनिमोन की शिकायत के बाद हुई।

पिछले महीने, बेंगलुरू में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने 10 से अधिक लक्जरी कारों को जब्त किया था, जिसमें रोल्स रॉयस, फेरारी और पोर्श जैसे ब्रांड शामिल थे। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक का नाम मेगास्टार अमिताभ बच्चन के नाम दर्ज है।

परिवहन विभाग ने देखा कि कई आयातित कारें बेंगलुरु शहर में बिना लाइसेंस के चल रही थीं और उन कारों पर रोड टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस अवलोकन के बाद, परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया और 10 से अधिक सुपर कारों को जब्त किया।

ये भी पढ़े: Alia Bhatt की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज का ऐलान, जानिए कब सिनेमाघरों मचेगा धमाल

ताज़ा ख़बरें