Karan Johar ने ट्विटर से लिया संन्यास, वजह बताकर अकाउंट किया डिलीट

Karan Johar Quits Twitter : बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ और फिल्मों से जुड़ी जानकारियां शेयर करते रहते हैं। लेकिन अब इसी बीच उन्होंने अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर छोड़ दिया है और इसके पीछे यह वजह बताई हैं। पढ़ें पूरी खबर।

Karan Johar Quits Twitter : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हाल ही में उनका शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ खत्म हुआ। वैसे इस शो को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया गया। लेकिन अब इसी बीच आपको बता दें कि करण जौहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर (Twitter) को अलविदा कह दिया है। जी हां, ट्विटर पर अपनी आखिरी पोस्ट शेयर करने के बाद फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है।

दरअसल आपको बता दे कि अपने आखिरी पोस्ट में करण जौहर (Karan Johar) ने ट्विटर छोड़ने की वजह भी बताई है। इस बारे में करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा कि,’ मैं जगह बना रहा हूं और भी ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी के लिए, और यह उसी के लिए एक स्टेप है। गुड बाय टि्वटर!’ करण जौहर के इस कदम ने अब हर किसी को हैरान कर रख दिया है। इस ट्वीट को करने के बाद करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया है।

करण जौहर (Karan Johar) के इस ट्वीट के बाद अब लगातार सोशल मीडिया यूजर्स उनके यू अचानक से ट्विटर को अलविदा कहने पर सवाल कर रहे हैं। ऐसे में अब लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कोई उनके इस कदम को सही बता रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है । एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा कि,’ सर पूरे इंडिया में शांति चाहते हो तो “कॉफी विद करण” वाला कचरा भी इंटरनेट से हटा दो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,’ शाहरुख खान के अलावा आपको कोई भी मिस नहीं करेगा’। बता दे कि भले ही करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया हो मगर वह फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव है।

यह भी पढ़ें :  Mulayam Singh Yadav पर बनी थी यह फिल्म, जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्सों के खुले थे राज

ताज़ा ख़बरें