Karan Johar ने कैंसर मरीजों की ऐसी की मदद, 2 घंटे में जुटाया एक करोड़ रुपये

Karan Johar : करण जौहर ने कैंसर मरीजों के जीवनदान के लिए महेका मीरपुरी को 2 घंटे में 1 करोड़ से अधिक राशि जुटाने में की मदद! अद्भुत मेजबानी का किया प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर।   

Karan Johar : मशहूर बोलीवूड निर्माता निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) अपने अनोखे अंदाज के लिए खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हालही में करण जौहर ने एक नेक काम में अपना योगदान देकर सबकी वाहवाही लूट ली हैं। दरअसल महेका मीरपुरी ने मुंबई के ताज महल पैलेस में एमसीएन चैरिटी गाला के 10 वें संस्करण के साथ एमसीएन के 10 साल पूरे किए हैं। और टाटा मेमोरियल अस्पताल को सिर और गर्दन के कैंसर के इलाज में मदद करने के लिए दो घंटे की अवधि में 1 करोड़ से अधिक जुटाए।

ख़ास बात आपको बता दे कि महेका मीरपुरी के इस नेक काम ने बॉलीवुड की सबसे बड़ी हस्ती करण जौहर (Karan Johar ) ने उनका साथ दिया । जिन्होंने वहां की मेजबानी की और महेका मीरपुरी को 2 घंटे में 1 करोड़ रुपये जुटाने में मदद की। इस बारें में बात करते हुए करण कहते हैं कि “मुझे यह विश्वास करना अच्छा लगता है कि कुछ ऊर्जाएं खूबसूरती से तालमेल बिठाती हैं,जैसा कि मैं और महेका और टाटा मेमोरियल अस्पताल के बीच हूबहू वैसा ही हुआ। मैं उम्मीद करता हू कि हमेशा इस नेक काम से जुड़ा रह सकू और लोगों की मदद कर सकूं। करण ने अपने अलमारी के बेशुमार कपड़ो की पेशकश करते हुए MCan चैरिटी के लिए उन्होंने अपना सहयोग करने की भी बात की हैं । इसी मौके पर महेका ने कहा कि वह करण के लिए कपड़े डिजाइन करेंगी और उसे ऑक्शन करवाएंगी।

इसी कड़ी में करण जौहर (Karan Johar) ने एक करोड़ से अधिक की राशि टाटा मेमोरियल अस्पताल के लिए जुटाई। वही महेका मीरपुरी के एमसीएन फाउंडेशन के माध्यम से सिर और गर्दन के कैंसर के रोगियों की उन्होंने मदद की तांकि मरीजों को उनकी खोई हुई आवाज वापस मिल सके। इसे मौके पर महेका ने करण जौहर को उनके इस उदार प्रयास के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हुए कहा कि “आज रात आपने टाटा मेमोरियल के लिए जो कुछ किया है, वह कुछ ऐसा है जिसके लिए मैं हमेशा आपकी ऋणी रहूंगी, क्योंकि जब ऐसे प्रतिभाशाली इतनी सद्भावना और उदारता के साथ अपना सहयोग करते हैं तब हम जैसे लोगों को और बढ़ावा मिलता हैं और ऐसे कार्यों को और शक्ति मिलती हैं। ”  बता दे कि महेका मीरपुरी और करण जौहर के अलावा, मधु शाह, रक्षंदा खान, पूनम ढिल्लों, भाग्यश्री, संजय कपूर, इकबाल सिंह चहल, किरण जोनेजा, रमेश सिप्पी, सागर चोरडिया, गौरव घई, हरिंदर सिंह, तहसीन पूनावाला, अशोक वाधवा , परवेज दमानिया, जया रहेजा, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, और करण गुप्ता सहित कई अन्य हस्तियां भी यहाँ नजर आयी।

यह भी पढ़ें : हार्ट अटैक से Udit Narayan का हुआ निधन खबर से भड़के सिंगर, फेक न्यूज फैलानेवालों की लगाई क्लास

ताज़ा ख़बरें