Kangana Ranaut निभाएंगी Indira Gandhi का किरदार, फिल्म को लेकर कही ये ख़ास बात

कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसे देख यह पता चलता है की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली एक अगली फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाती नजर आएंगी।

Kangana Ranaut will play the role of Indira Gandhi: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया की हेडलाइंस में बनी रहती है। अब हालही में कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसे देख यह पता चलता है की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली एक अगली फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाती नजर आएंगी। कंगना ने फिल्म के बायोपिक न होने की पुष्टि की है और यह भी बताया है कि कई नामी-गिरामी सितारे इस अपकमिंग फिल्म का हिस्सा बनने वाले है।

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा है, ‘हां, हम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट अपने अंतिम चरण में है. यह इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की बायोपिक नहीं है। यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक भव्य फिल्म है। इस पॉलिटिकल ड्रामा से मेरी पीढ़ी को वर्तमान भारत के सामाजिक-राजनीति परिदृश्य को समझने में मदद मिलेगी.’

ये भी पढ़े: Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Pandey अगले साल 26 जनवरी को होगी रिलीज

Kangana Ranaut will play the role of Indira Gandhi

उन्होंने (Kangana Ranaut) आगे बताया, ‘कई नामी-गिरामी कलाकार इस फिल्म का हिस्सा होंगे और बेशक भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित नेता के किरदार को निभाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.’

एक किताब पर आधारित है फिल्म

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे यह भी कहा कि फिल्म एक किताब पर आधारित है, हालांकि यह कौन सी किताब है इसका उन्होंने कोई जिक्र नहीं किया। कंगना फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और साईं कबीर इसके कहानीकार और स्क्रिप्ट लेखक होंगे। वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे।

कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज के लिए तैयार

कंगना (Kangana Ranaut) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ‘थलाइवी’ रिलीज के लिए तैयार है। इसके साथ ही कंगना ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ के लिए ऐलान किया है। आपको बता दे, फिल्म मणिकर्णिका में कंगना के किरदार को काफी पसंद किया गया था।

ताज़ा ख़बरें