Kangana Ranaut Twitter Account Suspend: सस्पेंड हुआ कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट, जानिए क्या हो सकती है वजह?

कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। अगर आप कंगना (Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट सर्च करेंगे तो उसपर साफ-साफ शब्दों में ‘Account Suspended’ लिखा आ रहा है।

Kangana Ranaut Twitter Account Suspended: देश में चल रहे महामारी (Coronavirus Pandemic) और इलेक्शन के बीच बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अक्सर लोगों पर निशाना साधती रहती हैं। बस यही वजह है एक्ट्रेस को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके बेबाक बयानों के लिए भी जाना जाता हैं। अक्सर कंगना अपने बेबाक बयानों के चलते मीडिया की हेडलाइंस में बनी रहती हैं। कंगना किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने में कभी पीछे नहीं हटती हैं। फिर चाहें वो मुद्दा देश से जुड़ा हो, राजनीति से जुड़ा हो या फिल्म इंडस्ट्री से। कंगना सोशल मीडिया के जरिए अपना हर इमोशन ज़ाहिर करती हैं। कंगना को कई बार ट्रॉल्स का भी सामना करना पड़ता हैं।

हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) पश्चिम बंगाल में हुए इलेक्शन के बाद से लगातार अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर रही थीं। इसी बीच कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। अगर आप कंगना (Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट सर्च करेंगे तो उसपर साफ-साफ शब्दों में ‘Account Suspended’ लिखा आ रहा है।

ये भी पढ़े: Indian Idol 12 के जज Neha Kakkar, Himesh Reshammiya, और Vishal Dadlani हुए स्टेज से गायब, जानें क्या है वजह

हालांकि ट्विटर ने अचानक ये कदम क्यों उठाया है इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और न ही फिलहाल कंगना (Kangana Ranaut) या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान सामने आया है। लेकिन माना जा रहा है कि बंगाल में जीतने वाली पार्टी TMC के खिलाफ ट्वीट करने की वजह से शायद ये फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि हाल ही में बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद कंगना रनौत ने कई ट्वीट किए थे। जिसमें उन्होंने बंगाल में हुई हिंसा को लेकर सीधे तौर पर टीएमसी पर कई आरोप लगाए थे। जिसमें यौन शोषण से लेकर मर्डर तक शामिल था। इतना ही नहीं कंगना (Kangana Ranaut) ने सीधे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर भी निशाना साधते हुए हमला बोलीं थी।

ताज़ा ख़बरें