Kangana Ranaut आयीं COVID-19 की चपेट में, ‘हर-हर महादेव’ का नारा लगाकर इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

कंगना रनौत (Kangana Ranaut covid positive) भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। हालही में उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Kangana Ranaut Test Positive for COVID-19: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इस कोरोना की सेकंड वेव में बॉलीवुड कई सितारें आ चुके हैं। वही अब देश में लगातार बढ़ते मामले के बीच बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut covid positive) भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। हालही में उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह डॉक्टर्स की सलाह ले रही हैं। इसके साथ उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

कंगना ने पोस्ट लिखकर दी जानकारी

कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो ध्यान की मुद्रा करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा- ‘पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। हिमाचल जाने की उम्मीद में कल मैंने अपना टेस्ट कराया था और आज इसका रिजल्ट आया है। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है। अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी।‘

ये भी पढ़े: Kartik Aaryan ने लगवाई COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज, स्टाइलिश लुक में तस्वीरें हुई वायरल

Kangana Ranaut Test Positive for COVID-19

कंगना (Kangana Ranaut) ने आगे लिखा- ‘अगर आप डर गए तो यह आपको और डराएगा। आइए इस कोविड 19 को खत्म करते हैं। यह कुछ भी नहीं है एक मामूली सा फ्लू है, जिसे बहुत अधिक दबाया गया था और अब ये कुछ लोगों पर है। हर हर महादेव. ‘

कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

आपको बता दें कि कंगना (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और देश-विदेश के मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं। हाल ही में बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद उन्होंने बंगाल हिंसा के खिलाफ जमकर बयानबाजी की, जिसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है।

कंगना पर टीएमसी नेता ने दर्ज कराई एफआईआर

कंगना (Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट हाल ही में सस्पेंड किया गया है। बीते दिन कंगना के इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। तृणमूल कांग्रेस के नेता ऋजु दत्ता ने पश्चिम बंगाल के उल्टाडांगा में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि एक्ट्रेस हेट प्रोपगैंडा (नफरत) फैलाने की कोशिश कर रही हैं।

ताज़ा ख़बरें